मध्यप्रदेश में फिर बढ़ेगी किसानों की चिंता, मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों में ये अलर्ट

मध्यप्रदेश में लगातार वेदर सिस्टम के एक्टिव होने की वजह से मौसम फिर बदल सकता है। इसके साथ ही प्रदेश भर के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं बीते 2 दिनों से हल्की हल्की ठंड पड़ रही है तो वही धूप भी गर्मी का एहसास करा रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने आदेश जारी करते हुए तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि इस समय किसानों की फसल पक कर तैयार हो गई है। कई जगह गेहूं कटने को है ऐसे में अगर बारिश होती है तो किसानों की फसल को नुकसान हो सकता है।

google news

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने आगामी दिनों में गरज चमक के साथ तेज हवा चलेगी। इसके साथ ही हल्की बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। जिसमें सिवनी, मंडला, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, जिले शामिल है। वहीं राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

बारिश के आसार, किसानों पर संकट

दरअसल मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है जिससे अब किसानों की चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि किसानों की छह माह की मेहनत के बाद गेहूं चने की फसल पककर तैयार हो गई है। ऐसे में अगर बारिश हो जाती है तो यहां फिर से चौपट हो सकती है। पहले भी जनवरी में ओलावृष्टि की वजह से मध्य प्रदेश के कई जिलों में किसानों की फसलें चौपट हो गई थी। जिससे अब एक बार फिर किसान चिंता में है।

पिछले 24 घंटे में ये रहा इन जिलों का तापमान

वहीं मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 36.5 सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं नौगांव में सबसे कम आंका गया है। मौसम विभाग की माने तो मध्यप्रदेश में एक नया सिस्टम एक्टिव होता नजर आ रहा है। पाकिस्तान की तरफ से आ रही हवाओं के चलते प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के आसार बने है। वहीं रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है। ग्वालियर चंबल संभाग समेत इंदौर जिले में रात के समय में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं दिन का तापमान 3 डिग्री से नीचे गिर गया। मौसम विभाग का कहना है कि थोड़ी सी नमी के कारण कुछ दिनों में तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी और गर्मी का एहसास नजर आएगा।

google news