NEW BOLERO LUNCH: शानदार माइलेज के साथ मार्केट में लांच हुई न्यू बोलेरो और महिंद्रा थार को भी किया पीछे, जानिए फीचर्स

इस समय बाजार में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों को नए वर्जन में लांच कर रही है। ऐसे में अब न्यू बोलेरो लांच की गई है ।यह बोलेरो महिंद्रा थार को भी टक्कर दे रही है। वैसे महिंद्रा की बोलेरो को लोग काफी पसंद करते हैं ।ऐसे में अब न्यू बोलेरो जो निकाली गई है इसके काफी लोग दीवाने हो गए है। बता दें कि अभी तक इस बोलेरो को लॉन्च नहीं की गई है, लेकिन इसका परीक्षण दक्षिण अफ्रीकी की सड़कों पर किया जा रहा है। साउथ अफ्रीका की सड़कों पर बोलेरो दौड़ती नजर आ रही है आइए जानते हैं इस बोलेरो की खासियत।

google news

इस फीचर्स में मिलेगी ये बोलेरो

दरअसल महिंद्रा कंपनी की बोलेरो हर किसी को पसंद है। अब कंपनी अपने बोलेरो का नया वर्जन लांच करने वाली है। अभी तक इस कार का परीक्षण दक्षिण अफ्रीका की सड़कों पर किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नई बोलेरो में फेस लिफ्ट में सिर्फ एस्थेटिक बदलाव किए जाएंगे, जबकि कार पुरानी होगी। इसमें बस थोड़ा बहुत बदलाव किया जा रहा है। हालांकि रोने बेसन के बाद नई बोलेरो टू कलर एक्सटीरियर के साथ बाजार में लांच होगी। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लांचिंग को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।

बोलेरो में मिलेगा दमदार इंजन

इस बोलेरो कार में आपको कई तरह की सुविधा मिलेगी ।इसमें पार्किंग सेंसर, एलईडी, एबीएस और स्पीड वार्निंग जैसे कई तरह के फीचर्स बदल दिए जाएंगे ।इसके अलावा मॉडर्न जमाने की बोलेरो होगी। वहीं जिस इंजन का इस्तेमाल करेंगे वहां 1.5 लीटर का है जो 75 बीएचपी की पावर और 210mm टार्क पैदा करता है।

इस समय बोलेरो के कई तरह के फोटो वायरल हो रहे हैं। जिसने लांचिंग से पहले लोगों को दीवाना बना दिया है। यह कार लोगों को काफी पसंद आ रही है ।हालांकि अभी इसके लांच होने का इंतजार लोगों को करना पड़ेगा। पहले खबर थी महिंद्रा की यह नई बोलेरो जून के अंत में लांच हो सकती है, लेकिन अभी तक इसे लांच नहीं किया गया है। हालांकि लोगों को नई बोलेरो के लांच होने का बेसब्री से इंतजार है। अब देखना यह होगा कब तक भारतीय बाजार में महिंद्रा की नई बोलेरो लांच होती है।

google news