इंदौर में फिर 2 साल बाद निभाई अनंत परंपरा, 29 झांकियां 30 से अधिक अखाड़ें और 20 से अधिक बैंड की प्रस्तुतियों को निहारने पहुंचें लाखों लोग, देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शुक्रवार अनंत चतुर्दशी के मौके पर अपनी परंपरा को निभाते हुए झिलमिलाती झांकियों का कारवां निकाला गयां। इस दौरान झिलमिलाती झांकियों को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे। बता दें कि शाम 6 बजे मिलो, आईडीए, नगर निगम, गणेश मंदिर समेत अन्य संस्थाओं की 29 झांकियों का काफिला सड़क से गुजरा तो लोगों में उत्साह नजर आने लगा ।महामारी की वजह से 2 साल बाद झिलमिलाती झांकियों का कारवां निकाला गया। हालांकि इस दौरान बारिश की संभावना बनी थी, लेकिन बारिश नहीं होने से झांकियों के कार्यों में किसी भी तरह की रुकावट उत्पन्न नहीं हुई है।

google news

कलेक्टर-महापौर ने किया झांकियों का पूजन

दरअसल कलेक्टर मनीष सिंह ने अन्य अफसरों के साथ खजराना गणेश मंदिर की झांकी का पूजन व आरती कर चल समारोह की शुरुआत की तो दूसरी तरफ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एमआईसी सदस्यों के साथ नगर निगम की झांकियों का पूजन शाम 6 बजे किया और इस समारोह में शामिल भी हुए ।इसके बाद अन्य झांकियों की जगमगाहट शुरू हो गई। इन झांकियों को निहारने के लिए इंदौर शहर उमड़ पड़ा। इतना ही नहीं बाहर से भी कई लोग आए और इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करने लगे।

लाखों की संख्या में झांकियों को निहारने पहुंचें लोग

इस दौरान पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद रही। झांकियों का काफिला भी सरपट आगे बढ़ता गया। ऐसे में 8ः30 आइडिया और नगर निगम की झांकियां जेल रोड पार करते हुए एमजी रोड पहुंच गई। रात 9 बजे तक झांकियों का पहला काफिला कृष्णापुरी छतरी पर तो अंतिम झांकी दरगाह चौराहे पर खड़ी थी। वहीं रात 10ः30 को आईडी की झांकी मुंबई बाजार चौराहे पर पहुंची। खजराना गणेश नगर निगम की झांकी नरसिंह बाजार चौराहा से इतवारिया बाजार तक पहुंच चुकी थी। मिलो की झांकियां जेल रोड से एमजी रोड की ओर बढ़ना शुरू हुई। दर्शकों का हुजूम नरसिंह बाजार से लेकर जेल रोड तथा इस समय भीड़ में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। लाखों लोग झांकियों को निहारने के लिए पहुंचे थे।

2 साल बाद फिर निकला झांकियों का कारवां

वहीं रात 9 बजे के बाद कृष्णापुर पुल पर माहौल जमा हो गया।झांकी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी ।बैंड और डीजे के वाहनों पर देशभक्ति के तराने गूंजने लगे। इस दौरान युवा भी अपने आप को नहीं रोक पाए और जमकर डांस किया। मुंबई बाजार चौराहे पर फूल बरसाने की मशीन भी लगी थी। लोगों ने झांकियों के साथ सेल्फी ली और उस्ताद खलीफाओं के साथ अखाड़ों की झांकियां भी चल समारोह में शामिल थी। इस नजारे को देखने के लिए पूरा शहर एकटक खड़ा था। वहीं दूर दराज से कई लोग पहुंचे और इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद करने लगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झांकियों का यह कारवां महामारी के 2 साल बाद निकाला गया है इसी वजह से लोगों में काफी उत्साह नजर आया है।

google news