बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर शिवराज सरकार अलर्ट, कक्षा 1 से 10वीं तक के छात्रों के लिए लिया ये बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग- लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी करते हुए कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक के छात्रों को 26 जनवरी तक की छुट्टी का फैसला किया है। बता दें कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षा अधिकारियों को इस मामले में आदेश जारी कर दिए गए हैं। गणतंत्र दिवस समारोह में कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक के छात्रों के सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी गई है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस मामले को लेकर आदेश जारी किया है।

google news

आदेश के मुताबिक इसमें कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक के बच्चों को आने की अनुमति नहीं रहेगी। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों और तीसरी लहर के अंदेशे के बाद सभी स्कूलों में गाइड लाइन के अनुसार ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जाएगा साथ ही लोक शिक्षा संचालनालय आदेश में यह भी फैसला किया है कि राष्ट्रीय झंडा संहिता के अनुसार ही ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न कराया जाये।

इसी के साथ ही डीईओ यानी लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश में सभी स्कूलों और शासकीय कार्यालयों में रोशनी की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है। बढ़ते संक्रमण की वजह से शासन प्रशासन की चिंता भी बड़ी हुई है इसी वजह से बच्चों के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने पर रोक लगा दी है।

वहीं अभिभावकों के द्वारा भी ऑफलाइन कक्षाओं को बंद कर ऑनलाइन कक्षा जारी करने की अपील शिक्षा विभाग से की जा रही है। बढ़ते संक्रमण के मामलों को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार लगातार जिले के कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों से समीक्षा बैठक कर रहे और स्थिति पर नजर बनाए बैठे हैं। वहीं अनुमान यह भी लगाए जा रहे हैं कि अब बढ़ते मामलों के बीच जल्द ही स्कूलों को बंद करने का फैसला भी सरकार द्वारा लिया जा सकता है।

google news
You need to add a widget, row, or prebuilt layout before you’ll see anything here. 🙂