केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया आम बजट पेश, किसानों को मिली बड़ी सौगात, नौकरी से लेकर हर वर्ग पर फोकस

केंद्र की मोदी सरकार ने 2022 को आम बजट पर मुहर लगा दी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट में किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए है। बता दें कि संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि देश कोरोना की लहर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि बजट में निजी निवेश को बढ़ावा देने का लक्ष्य है। बता दें कि कोरोना काल में दूसरी बार और लगातार चैथी बार निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि देश कोरोना की लहर से गुजर रहा है।

google news

इस बजट में किसान और कृषि को लेकर कई ऐलान किए है। इसमें 2.37 लाख करोड़ रुपये के खाद्यान्न की एमएसपी के तहत किसानों से खरीद की गई है। न नेशन, वन रजिस्ट्रेशन पाॅलिसी को लाया जाएगा।

बजट में किसानों को मिली सौगात

वहीं बताया गया है कि राज्यों को 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे। महिलाओं के लिए पोषण 2.0 योजना की शुरुआत करने की बात कही है। इसके साथ ही 60 किलोमीटर लंबे 8 रोपवे का निर्माण किया जाएगा । वहीं 5जी स्पेक्ट्रम के लिए ब्राॅडबैंड का जल्द आवंटन करने की बात कहीं गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2023 को हमने मोटा अनाज वर्ष घोषित करने का फैसला लिया है। राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ें है। इसके अलावा हर गांव में 2025 तक ऑप्टिकल फाइबर की सुविधा दी जाएगी।

सिंचाई-पेयजल क्या बोली वित्त मंत्री

इसके साथ ही सिंचाई-पेयजल को बढ़ावा देने की बात वित्त मंत्री सीतारमण ने कही है। बजट में कहा कि इसमें 5 बड़ी नदियों को जोड़ा जायेगा जिसमें जल संसाधन विकास मंत्रालय मदद करेगा। इसमें गंगा किनारे बसे किसानों को मदद दी जाएगी।देश में सिंचाई और पेयजल के लिए योजनाओं पर काम किया जा रहा है। 9 लाख हेक्टेयर से अधिक किसानों की भूमि की सिंचाई के लिए किया जाएगा।

google news