मप्र में फिर सक्रिय हुआ मानसून, अगले 3 दिन में इन जिलों में होगी बारिश

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता हैं। मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे में बादल छाने की संभावना जताई जा रही है। बुधवार को भी 13 जिलों में कोहरे के साथ ही शीतलदिन रहा है। वहीं 22 जनवरी यानि की 3 दिन बाद एक बार फिर ग्वालियर चंबल संभाग के इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं कई जगह बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। दरअसल बीते दिनों ग्वालियर चंबल संभाग समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई थी। एक बार फिर मौसम में परिवर्तन होने की संभावना ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे दिखने लगी है। मौसम विभाग ने 48 घंटे में बारिश की संभावना जताई है। वहीं बुधवार को मध्यप्रदेश के 13 जिलों में शीतलदिन से के साथ 2 जिलों में घने कोहरे के चलते येलो अलर्ट जारी किया है।

google news

मौसम विभाग की माने तो एक बार फिर पश्विमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में सिस्टम सक्रिय हो गया है। वहीं 21 जनवरी को उत्तर भारत की तरफ आने की संभावना जताई जा रही है। जिसकी वजह से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

इन जिलों शीतलदिन का येलो अलर्ट जारी

बता दें कि मध्यप्रदेश के छतरपुर, बालाघाट, दतिया, रीवा चंबल संभाग के साथ ही ग्वालियर में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सक्रिय सिस्टम की वजह से एक बार फिर बारिश अपना कहर बरपा सकती है, ​वहीं किसानों को भी एक बार फिर चिंता सताने लगी है। बीते दिनों पहले भी ग्वालियर चंबल संभाग में बारिश ने काफी तबाही मचाई थी।

इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

वहीं उज्जैन, मंडला, बालाघाट, राजधानी भोपाल और आगर मालवा समेत ग्वालियर—चंबल, रीवा और सागर संभाग में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो इन जिलो में कहीं कुछ बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। वहीं अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा उत्तरी मध्य प्रदेश में घना से बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

google news