DAVV की Exam को लेकर आसमंजस में विद्यार्थी, समर्थन में आए सज्जन सिंह वर्मा, छात्रों की मांग पर सरकार ले निर्णय

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में 18 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों में भी आसमंजस की स्थिति बनी हुई है। परीक्षा ऑनलाइन या ओपन बुक मोड में कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई और एवीबीपी के द्वारा लगातार मांग की जा रही है। वहीं अब इनके समर्थन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी आ गए है उन्होंने कहा कि छात्रों की मांग पर सरकार को गुण और दोष के आधार पर निर्णय लेना चाहिए।

google news

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में 18 जनवरी से होने वाली ऑफलाइन परीक्षा को लेकर विरोध जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि छात्रों की मांग पर सरकार को गुण और दोष के आधार पर निर्णय लेना चाहिए। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की 18 जनवरी से शुरु हो रही परीक्षाओं को लेकर छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं, अब इस आंदोलन में छात्रों को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का साथ भी मिल गया है। सज्जन सिंह वर्मा ने लगातार छात्रों के द्वारा परीक्षा आगे पढ़ाई जाने की मांग को लेकर कहां है कि यदि छात्रों की मांग है तो इस पर गुण और दोष के आधार पर निर्णय लेना चाहिए।

वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने आगे कहा कि इससे पहले भी किसानों को लेकर मोदी सरकार ने फैसला किया था और जब किसान नाराज हुए तो उसे वापस लेना पड़ा, इस समय छात्रों को लेकर भी यदि छात्रों का वर्ग असंतुष्ट है तो उनके लिए कोई निर्णय लिया जाना चाहिए। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि शहर में जिस तरह से मरीज बढ़ रहे हैं उसे ध्यान में रखते हुए परीक्षा ऑनलाइन भी कराई जा सकती है।

गौरतलब है कि डीएवीवी ने परीक्षा को लेकर सेंटर की सूची भी जारी कर दी है, लेकिन अभी तक परीक्षा किस मोड़ में कराई जायेगी इसको लेकर अभी तक किसी तरह से डीएवीवी प्रबंधन की तरफ से जबाव नहीं दिए जा रहे है। बहरहाल अब देखना ये होगा की डीवीवी बढ़ती महामारी के बीच किस तरह का निर्णय लेती है।

google news