मुख्यमंत्री शिवराज ने जब बताया ’मामा’ का खास मतलब, सुनकर आपका दिल भी हो जाएगा खुश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामा के नाम से क्यों संबोधित किया जाता है। आखिर यह नाम कब पड़ा और हर बार मामा के नाम से ही उन्हें पहचाना जाता है। इसके पीछे की वजह भी है जिसको जान लेना बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपनाम मामा की वजह से उनकी पहचान मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में हुई है। अब जाहिर सी बात है बेटियों के लिए इतनी शानदार योजना लाने वाले मध्य प्रदेश के शिवराज ही हैं। जिन्होंने मध्य प्रदेश के बेटियों के लिए एक से बढ़कर एक योजना लेकर आए हैं। एक बार मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामा का बेहद और खास अलग मतलब भी बताया है।

google news

सीएम शिवराज ने बताया ’मामा’ का अर्थ

दरअसल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सफलता मंत्र के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामा का खास मतलब बताया है ।उन्होंने कहा कि मामा का एक अर्थ यह भी है, मामा का एक अर्थ यह भी है कि एम यानी मेंटर ;मार्गदर्शकद्धए । यानी ।अंपसंइसम ;उपलब्धद्धए ड यानी डवइपसप्रमत;सुविधाएं जुटाने वालाद्धए । यानी ।िपिदपजल ;आत्मीयताद्धण्। मामा शिवराज के द्वारा मामा के इस अर्थ के बताने के बाद काफी चर्चाओं में रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग के लिए एक से बढ़कर एक योजना लेकर आए हैं। इसी के चलते उनके नाम से कम मामा के नाम से ज्यादा संबोधित किया जाता है।

मीडिया के समक्ष कहीं थी ये बड़ी बात

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा के नाम से पूरे मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में भी प्रसिद्धि हासिल कर चुके हैं। एक बार मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा था जनता उनको मामा क्यों कहती है एक इंटरव्यू में इस सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि मामा इसलिए बुलाते हैं क्योंकि मामा बेटियों से बहुत अधिक प्रेम करते हैं मामा से बेटियों को दोगुना प्यार मिलता है, लेकिन मामा कहने पर हम दो बार मां कहते हैं। यानी मामा इंटरव्यू में सीएम शिवराज ने कहा कि वैसे मामा का मतलब मां का भाई होता है, लेकिन इसका व्यापक अर्थ यह भी है कि जिसके दिल में बेटियों के लिए दो मां का प्यार हो और वहां मामा कहलाता है। इसी वजह से उन्हें भी मामा कहा जाने लगा।

इस तरह शिवराज सिंह चौहान हुए सभी के मामा

मध्यप्रदेश में बेटियों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई तरह की योजना शुरू की है। यहीं कारण है कि आज प्रदेश की सभी बेटियां उन्हें मामा के नाम से संबोधित करने लगी है ।इतना ही नहीं युवा बुजुर्ग हर वर्ग अब उन्हें मामा के नाम से संबोधित करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामा का मतलब वहां व्यक्ति है जिससे लोगों को सबसे अधिक लगाव होता है, जब उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लक्ष्मी योजना बेटियों को आरक्षण देना शुरू किया तो मध्यप्रदेश की बेटियां उन्हें मामा कहने लगी। पहले बेटियों ने मामा कहने लगी और उसके बाद में बेटे और यहां तक कि राज्य के बड़े बुजुर्ग भी उन्हें मामा कहने लगे हैं। बस यहीं मामा अब पूरे मध्य प्रदेश के साथ देश भर में भी प्रसिद्धि हासिल कर रहे हैं।

google news