MPPEB के उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, लंबे इंतेजार के बाद जारी किए परिणाम, देखें

एमपीपीईबी के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। MPPEB छात्रों के परिणाम घोषित कर दिए है। कई दिनों से उम्मीदवारों के द्वारा परिणाम को लेकर इंतजार में थे, शनिवार को मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर प​रीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है।

google news

बता दें कि 2021 में MPPEB ने 251 रिक्त पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों के लिए दो​ शिफ्ट में PVFT परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें उम्मीदवारों के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू हुई थी और 20 अक्टूबर को अंतिम तिथि रखी गई थी।

दरअसल परीक्षा 27 और 28 नवंबर 2021 को आयोजित की गई थी जिसमें सुबह 11 से 3 और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक के समय में परीक्षा आयोजित की गई थी। एमपीपीईबी ने प्री वेटरनरी एंड फिशरी एंट्रेंस टेस्ट के परीक्षा परिणाम जारी किए है। इसमें कैसे उम्मीदवार अपने परीणाम देख सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है। वहीं MPPEB एक लिंक भी जारी कि है जिसमें कोई भी उम्मीदवार अपने परिणाम देख सकते है।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

google news

http://peb.mp.gov.in/results/RESULT_21/DAHET_RES21/default_Results.htm

वहीं परिणाम को लेकर कई दिनों से छात्रों को इंतजार था आखिरी इस परिणाम के जारी होने के बाद छात्रों के चेहरे खिल उठे है। वहीं इसके लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर एक लिंक जारी की है।