इंदौर में बन रहा महाराजा एक्सप्रेस की तर्ज पर ब्रॉडगेज रेल रेस्टोरेंट, देशी-विदेशी व्यंजनों का उठा सकेंगे लुत्फ, जानिए कब होगा शुरू

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर एक बार फिर नया कीर्तिमान रचने जा रहा है। दरअसल इस बात से तो सभी भलीभांति परिचित है। इंदौर के खाने का मजा कुछ अलग ही है इंदौर के खाने का टेस्ट लेने के लिए विदेशी लोग भी पहुंचते हैं। ऐसे में अब इंदौर में 7 साल के लंबे इंतजार के बाद 1 महीने में इंदौरियों के लिए शाही रेल रेस्टोरेंट शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी मिली है दुनिया की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक महाराजा एक्सप्रेस की तर्ज पर शाही रेल रेस्टोरेंट को तैयार किया गया है। बता दें कि इस रेस्टोरेंट के रिनोवेशन का काम अब अंतिम चरण में चल रहा है।

google news

1 महीने में खुलेगा शाही रेल रेस्टोरेंट

दरअसल कुछ दिनों पहले हमने आपको खुले आसमान में फिल्म देखने के लिए एक मल्टीप्लेक्स थिएटर बन रहा है। दूसरी तरफ अब दुनिया की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक महाराजा एक्सप्रेस की तर्ज पर आर्थिक राजधानी इंदौर में शाही रेल रेस्टोरेंट बनकर तैयार हो गया है। जानकारी मिली है कि 1 महीने के अंदर इंदौरवासियों के लिए इस शाही रेल रेस्टोरेंट को खोल दिया जाएगा। इस शाही रेल रेस्टोरेंट के लिए इंदौरवासी 7 साल से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार रेस्टोरेंट के रिनोवेशन का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। ब्रांड गेज रेल को पूरी तरह से राजशाही अंदाज में बनाया गया है, जहां रेल कोच रखा गया है उसके आसपास का माहौल भी रेलवे स्टेशन की तर्ज पर तैयार किया गया है।

100 लोगों से अधिक के बैठने की व्यवस्था

इस शाही रेल रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि पुराने आरटीओ के पीछे हस्त विकास निगम की 21 वर्ग फीट की जमीन पर पर्यटन विभाग ने बनाया है। 2020 में निजी कंपनी को 30 साल की लीज पर जमीन दी गई। कंपनी इसे 2020 में शुरू करने की तैयारी में थी ,लेकिन महामारी के आ जाने की वजह से इसका काम नहीं हो पाया। ऐसे में अब 1 महीने के अंदर महंगी महाराज एक्सप्रेस की तर्ज पर तैयार हुए इस शाही रेल रेस्टोरेंट में खाना खाने का आनंद ले सकते है। इसकी खास बात यह है कि इस रेल रेस्टोरेंट में 100 लोगों से अधिक के बैठकर खाना खाने की व्यवस्था की गई है।

जानिए कितने खर्च में हो रहा रिनोवेशन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पर्यटन विकास निगम ने इस रेल रेस्टोरेंट को 2016 में दो करोड़ की लागत से तैयार कराया था ।करीब 16 लाख रूपए कीमत की रेल बोगी लाकर रखी गई थी, लेकिन विभाग की उदासीनता की वजह से रेस्टोरेंट जर्जर हो गया जिसे अब 4000000 रुपए खर्च कर रिनोवेशन का काम किया जा रहा है। रिनोवेशन का काम अभी तक 90% तक पूरा हो चुका है। ब्रॉड गेज रेल कोच पूरी तरह से एयर कंडीशन होगा ।

google news

देश-विदेश के व्यजनों का उठा सकेंगे लाभ

शाही रेस्टोरेंट में देश और विदेशी व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां पर चाइनीस ,इंडियन ,पंजाबी कॉन्टिनेंटल समेत देश विदेश के हर व्यंजन का लुफ्त उठा पाएंगे। वहीं मध्य प्रदेश ,यूपी, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बंगाल और मिजोरम के पकवान भी इस रेस्टोरेंट में मिलेंगे ।इसके अलावा ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में वेज और नॉनवेज दोनों तरह का खाना मिलेगा ।इस रेस्टोरेंट में खाना खाने से आपको रेलवे स्टेशन जैसा फील आएगा ।बाहर आपको पूरी तरह से प्लेटफार्म जैसा दिखेगा। बेच सिंगल लाइट रेलवे क्रॉसिंग स्टेशन जैसे गेट तैयार करवाए गए हैं।

जानिए इस शाही रेल रेस्टोरेंट की ​खासियत

वहीं इस ट्रेन के डिब्बे को राज्य शाही स्टाइल में बनाया गया है जिसमें 6 कंपार्टमेंट तैयार किए गए। जिसमें एक कंपार्टमेंट में एक बार में 8 लोग आसानी से बैठकर खाना खा सकते हैं। ऐसे में करीब 100 से अधिक लोग बैठकर आसानी से खाना खा सकते हैं। इसके अलावा एयर फाइंड राइनिंग बनाई गई है। एक कान्फ्रेंस हाल भी बनाया गया है। यानी कि अब इंदौर वासियों को खाना खाने का बहुत ही अच्छा आनंद मिलेगा।