मध्य प्रदेश की राजधानी को मिलेगी बड़ी सौगात, इतने करोड़ में बनेगा फ्लाईओवर, 8 लाख लोगों को होगा फायदा

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा प्रदेश में एक के बाद एक विकास कार्य हो रहे हैं ।इसके अलावा विकास कार्य को गति देने वाली नवीन परियोजना भी शुरू की जा रही है। वहीं कई नवीन संरचना और परियोजना का कार्य वर्तमान में जारी है। ऐसे में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को बहुत जल्द सौगात मिलने वाली है, जहां भोपाल के भीड़ रेजिडेंशियल एरिया से लेकर रायसेन रोड तक फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है जिससे लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है ।

google news

जानिए फ्लाईओवर की लागत, इन्हें मिलेगा लाभ

दरअसल शनिवार को इस मामले में मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए कहा कि फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा जिससे करीब 800000 लोगों को शहर में स्टेशन तक पहुंचने के लिए यातायात में सुगमता रहेगी। उनका कहना है कि प्रभात चौराहे पर ग्रैंड सेपरेटर का निर्माण महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट में शामिल किया है ।इसके साथ ही रायसेन रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए सेपरेटर का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें 35 करोड़ की लागत आ रही है यहां 750 मीटर लंबी और 15 मीटर चौड़ी होगी जिससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

करीब डेढ़ महीने में काम हो जायेगा शुरू

बता दें कि फ्लाईओवर के बन जाने के बाद रायसेन रोड पर इंद्रपुरी बाईपास रोड, आनंद नगर, पटेल नगर के नागरिकों को रेलवे स्टेशन तक जाने में आसानी रहेगी। उनका कहना है कि 15 दिन में ग्रेड सेपरेटर के निर्माण के लिए टेंडर पास कर दिया जाएगा। वही टेंडर जारी होने के बाद आगे की प्रक्रिया पर काम किया जाएगा और एक से डेढ़ महीने के भीतर ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं डेढ़ साल में इसके निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा जिससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

फ्लाईओवर बनने से ट्रैफिक से मिलेगी मुक्ति

वहीं उनका कहना है की राजधानी भोपाल एक आदर्श शहर के विकास की अवधारणा को सुनिश्चित करते हुए और भाई चौराहे के ग्रेड सेपरेटर के निर्माण किए जाएंगे। नए और पुराने भोपाल सहित डीएचएल के करीब 6 से 800000 नागरिकों को रेलवे स्टेशन पर पहुंचने में बहुत कम समय लगेगा और उन्हें ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी।

google news