मशहूर बाघिन “सुपर मॉम” रानी का निधन, मुख्यमंत्री शिवराज ने जाताया दुख, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हुए भावुक

कॉलर वाली बाघिन” के नाम से मशहूर बाघिन रानी का शनिवार को निधन हो गया है। कॉलर वाली बाघिन सुपर मॉम ने मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बाघिन रानी का निधन होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताया है।

google news

बता दें कि बाघिन रानी ने 29 शावकों को जन्म देकर “सुपर मॉम” के नाम से चर्चित हुई थी। “कॉलर वाली बाघिन” के नाम से मशहूर बाघिन रानी अब इस दुनिया में नहीं रही। शनिवार को पेंच टाइगर रिजर्व के भूरा दत्ता नाला के पास सीताघाट पर अंतिम सांस ली। “सुपर मॉम” के नाम से चर्चित का रानी ने कुछ दिनों से बीमार थी। “कॉलर वाली बाघिन” के नाम से मशहूर बाघिन रानी अब इस दुनिया में नहीं रही, लेकिन पेंच टाइगर रिजर्व की ‘रानी’ के शावकों की दहाड़ से मध्यप्रदेश के जंगल सदैव गुंजायमान रहेंगे।

दरअसल बाघिन रानी का जन्म सितम्बर 2005 में हुआ था। उसने अब तक 29 शावकों को जन्म दिया था। उसने ढाई साल की उम्र में 3 शावकों को जन्म दिया था। रानी के निधन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट किया और श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि ‘रानी’ के शावकों की दहाड़ से मध्यप्रदेश के जंगल सदैव गुंजायमान रहेंगे।

इसी के साथ ही गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने भी रानी के निधन पर दुख जताया है। ट्वीट कर लिखा है ‘सुपर मॉम’ को आखिरी सलाम। गौरतलब है कि रानी बाघिन को 11 मार्च 2008 को देहरादून के विशेषज्ञों ने रेडियो कॉलर पहनाया था इसी के कारण रानी कॉलर वाली बाघिन के रूप में चर्चित हो गई थी। बाघिन रानी के निधन से पेंच टाइगर रिजर्व में मातम सा छाने के साथ ही वन्य प्राणी प्रेमी भी रानी के निधन से दुखी हैं।

google news

MP बोर्ड ने 10वीं,12वीं परीक्षा पैटर्न में किया यह बड़ा बदलाव!