महिंद्रा की इस नई स्कॉर्पियों-एन की डिलिवरी का ऐलान, दमदार फीचर्स से लैस है ये एसयूवी, जानिए कब से मिलेगी डिलिवरी

भारत में महिंद्रा कंपनी के द्वारा कई वाहन लॉन्च किए जा रहे हैं। ऐसे में कुछ दिनों पहले कंपनी ने अपनी फेमस एसयूवी महिंद्रा स्कार्पियो को नए वर्जन में लॉन्च करने की बात कही थी। ऐसे में अब कंपनी की तरफ से नए वर्जन स्कॉर्पियो एंड की डिलीवरी डेट की घोषणा कर दी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने बयान में जानकारी दी है जिन लोगों ने नई स्कॉर्पियो की बुकिंग की उन्हें 26 सितंबर से इसकी डिलीवरी भी मिलना शुरू हो जाएगी। आखिरकार इस कार के फीचर्स कितने दमदार हैं आइए जानते हैं।

google news

26 सितंबर से शुरू हो रही इस कार की डिलीवरी

महिंद्रा कंपनी की नई स्कॉर्पियो स्कॉर्पियो एंड की डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इस स्कॉर्पियो की साइज की बात करें तो 4662 एमएम लंबी और 1977 एमएम चौड़ी और 1857 एमएम ऊंची है। यह नई स्कॉर्पियो में 2750 एमएम का व्हीलबेस और 187 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल रहा है। महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो एंड को वक्सी लुक दिया गया है जिसमें वर्टिकल सिलेब्स के साथ नए डिज़ाइन के ग्रिल मस्कुलर बोनट बंपर माउंटेन एलईडी डीआरएलएस और बड़ा डैम मिल रहा है। इसके अलावा इस कार में टीवी, एलईडी, हैंडलैंप और फॉग लैंप भी दिए जा रहे हैं।

नई स्कॉर्पियों में मिल रहे है 2 दमदार इंजन

महिंद्रा की इस नई स्कॉर्पियो की अगर बात करें तो आपको ऑप्शन में दो इंजन दिए जा रहे हैं। पहला 2.0 लीटर एम स्टेलियन पेट्रोल इंजन है जो 200 बीएचपी की पावर और 370 एमएम टॉर्क उत्पन्न करती है। दूसरा ऑप्शन 2.2 लीटर एम हॉक डीजल इंजन है जो हायर वेरिएंट में 172 बीएचपी की पावर और 370 एमएम का टॉर्क जनरेट करती है। इन दोनों ही इंजन विकल्प में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिल रहा है। हालांकि ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम की सुविधा इसके डीजल वेरिएंट में ही दी जा रही है।

जानिए इस कार के फीचर्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो के इंटीरियर में ड्यूलटोन डैशबोर्ड प्रीमियम लेदर अपहॉलिस्ट्री वर्टिकल एसी वेंट और ऑटोमैटिक क्लियर में कंट्रोल के साथ है या 7 सीटों वाला केविन भी मिल रहा है ।इसमें 1 से मी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 8 इंच का इंपॉर्टेंट सिस्टम और सोनी का 12 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा स्कॉर्पियो एंड एलेक्सा वॉइस असिस्ट का फीचर भी दिया जा रहा है।इसके अलावा इसमें छे एयर बैग फ्रंट साइड और कंटेन में मिल रहे हैं। इसके अलावा कुल 18 फीचर्स हाई स्पीड पैनिक ब्रेकिंग के साथ एसओएस बटन भी मिल रहा है।

google news