ओप्पा और वन प्लस खरीदनें वालों को तगड़ा झटका, अब कंपनी किसी भी फोन के साथ नहीं देगी अपना चार्जर, जानिए वजह

पहले जब भी आप कभी किसी भी कंपनी का फोन खरीदते थे तो उसके साथ एयर फोन जरूर मिलता था, लेकिन अब कंपनियों की तरफ से एयर फोन नहीं दिए जा रहे हैं। कंपनी ने ईयर फोन देना ही बंद कर दिया है। ऐसे में अब एक और जरूरी खबर सामने आई है जिससे कुछ कंपनियों की तरफ से चार्जर भी नहीं दिए जाएंगे। हालांकि एप्पल और सैमसंग ने कई सालों से अपने फ्लैगशिप फोन के साथ चार्जर देना ही बंद कर दिए हैं। ऐसे में अब ओप्पो और वनप्लस भी इसी रास्ते पर चलने को तैयार है।

google news

ओप्पो और 1 प्लस कंपनी नहीं देगी चार्जर

दरअसल जब भी हम कोई स्मार्ट फोन खरीदते हैं तो हमें उसके साथ चारजर मिलता है, लेकिन कुछ ऐसी कंपनियां है जिन्होंने चार्जर देना ही बंद कर दिया है। इनमें सैमसंग और एप्पल शामिल है। इसके अलावा रेडमी भी अपने कुछ फोंस के साथ चार्जर नहीं दे रही है, लेकिन अब हाल ही में 1 प्लस और ओप्पो खरीदने वाले लोगों को भी बड़ा झटका लगा है। दरअसल कंपनी की तरफ से अब फोन पर चार्जर नहीं दिए जाएंगे ।इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दी है। यह कंपनी यूरोपियन बाजार में ओप्पो रेनो 8 सीरीज लॉन्चिंग के दौरान दी है।

ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड ओवरसीज सर्विसेज बिल्ली लोंग ने जानकारी देते हुए कहा हमारी योजना आगामी समय में अपने नए प्रोडक्ट के साथ चार्जर नहीं दिए जाने का है। हालांकि इस बयान में बिल्ली झाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस फोन के साथ चार्जर नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा वनप्लस फोन को भी बिना चार्जर के पेश किए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि चार्जर को अलग से बचा जा सके। इसके लिए कदम उठाया जा रहा है ।फोन खरीदने वालों पर डिपेंड करेगा कि वहां पुराने चार्जर का इस्तेमाल करेंगे या फिर अलग से नया खरीदेंगे।

सैमसंग और एप्पल नहीं बेच रही चार्जर

सैमसंग और एप्पल जैसे ब्रांड ने पहले ही प्रयोग शुरू कर दिया है। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है कई देशों में इन ब्रांड ऊपर कानूनी कार्रवाई तक कर दी गई है। कुछ दिन पहले ही ब्राजील के अदालत ने एक पल को बिना चार्जर के फोन बेचने पर जुर्माना लगाया था। वहीं सैमसंग पर भी विदेशों में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

google news