क्या 10 वर्षों के बाद बंद होगा MP का एक मात्र Metro होलेसेल? अंबानी-दमानी और टाटा से संपर्क कर कंपनी समेट रही कारोबार

भारत में इस समय मेट्रो एजी का कारोबार और बढ़ने वाला है। जानकारी मिल रही है कि मेट्रो एजी जोकि जर्मनी की खुदरा विक्रेता कंपनी है। यह जल्द ही भारत से अपने कारोबार को समेटने की तैयारी में लगी हुई है। इसके लिए मेट्रो एजी अपना कारोबार बेचने के लिए किसी साझेदार की तलाश में लगी है। ऐसे में सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है की मेट्रो एजी भारतीय सहायक कंपनी मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया में अपनी हिस्सेदारी मुकेश अंबानी, दमानी और टाटा समूह को बेचने के लिए उनसे संपर्क किया है।

google news

साझेदारों की तलाश में मेट्रो एजी कंपनी

दरअसल वर्तमान में देखा जाए तो मेट्रो एजी कंपनी का कारोबार भारत में काफी फैला हुआ है। कई सुपर बाजार और कई स्टोर खुले हुए हैं। अब इस कारोबार को और बढ़ाने के लिए कंपनी के द्वारा कुछ साझेदारों की तलाश की जा रही है जिससे भारत में कंपनी का नेटवर्क और बढ़ जाए। इसके साथ ही अधिक नेटवर्क जोड़ने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा निवेश करें इसके लिए अब कंपनी ने कुछ साझेदारों से संपर्क भी किया है जिनमें अंबानी और टाटा समूह शामिल है।

भारत में मेट्रो एजी के 30 से अधिक स्टोर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर वर्तमान में भारत की बात करें तो यहां मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के पास 30 से अधिक स्टोर हैं।वहीं अब इन्हें और बढ़ाने को लेकर यह कंपनी कुछ साझेदारों की तलाश में लगी है। जानकारी मिली है कि मेट्रो एसी कंपनी भारतीय प्रगति की समीक्षा के लिए और रणनीतिक बाहरी गठजोड़ की तलाश कर रही है इसको लेकर बैंकरों के साथ भी चर्चा हो चुकी है।

भारत के इन उद्योगपतियों से किया संपर्क

इकोनॉमिक्स टाइम्स रिपोर्ट के अनुसार मेट्रो एजी अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। ऐसे में अब कंपनी ने राधाकिशन दमानी की एवेन्यू सुपर मार्ट d-mart और अंबानी की रिलायंस रिटेल के साथ टाटा समूह से संपर्क साधा है। इसके अलावा थाईलैंड के चारों को फन सिटी जम्मू अमेजॉन और लुलु समूह के साथ ही पीएफ फंड समारा कैपिटल से ही शुरुआती स्तर से चर्चा चल रही है।

google news

वहीं मेट्रो के प्रवक्ता ने इस इस बात को स्वीकार कर लिया है। कंपनी रणनीति विकल्पों की समीक्षा कर रही है। इसका खास मकसद भारत में मेट्रो एजी कंपनी के व्यापार को अपना नेटवर्क बढ़ाने और अधिक स्टोर खोलने के साथ ही अधिक निवेश करना है। वहीं मेट्रो एजी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेर्ड कोस्लोव्स्की ने जानकारी देते हुए कहा है कि मेट्रो इंडिया एक बढ़ता हुआ व्यवसाय है जिसमें थोक के लिए भारी संभावना है और जल्दी ही क्षमताओं को बढ़ाने और भ़ारत में व्यापार और ज्यादा बढ़ोतरी करने को लेकर कई तरह के विकल्पों की समीक्षा करने में लगी हुई है।