इंदौर की 29 वर्षीय टीचर ने कर दिया कमाल, महू से लद्दाख तक 5300 KM चलाई Bike, जानिए क्या है मकसद

देश का सबसे स्वच्छ शहर और मां अहिल्या की नगरी इंदौर में कई लोग हैं जिनमें प्रतिभा और टैलेंट की कमी नहीं है। यह लोग ऐसे हैं जो अपनी प्रतिभा और अपने टैलेंट के बदौलत कुछ भी कर सकते हैं। वहीं अब इंदौर की मऊ तहसील के रहने वाली दीपा दुबे ने महू से लद्दाख तक करीब 5300 किलोमीटर का सफर तय किया है। उनकी उम्र 29 साल है और वहां बाइक से अकेले लेह लद्दाख के साथ हाईएस्ट मोटरेबल रोड उंगली के पास भी पहुंची है। ऐसा करने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला बन गई है।

google news

10 मई को शुरू की थी यात्रा

दरअसल 29 साल की दीपा दुबे इंदौर के महू के सेंट मेरिज स्कूल में सोशल साइंस की टीचर है और 10 मई को उन्होंने इंदौर से लेह लद्दाख की यात्रा शुरू की है। अब वहां वापस लौट कर आ गई है। उनका कहना है कि आज समाज में गुरु ही ईश्वर तुल्य है, लेकिन कुछ इंसान यह मानते नहीं है कई जगह पुलिस रिपोर्ट की धमकी टीचर को मिलती है तो उन्हें अपमानित भी किया जाता है। ऐसे में टीचर के सम्मान में मैंने यह सोलो राइड की है।

2021 में खरीदी थी अवेंजर बाइक

बताया कि उन्होंने अगस्त 2021 में अवेंजर 160 बाइक खरीदी। उनके पास यह पहली बाइक थी। लंबी दूरी की साइकिलिंग करती रही हूं, लेकिन इतनी लंबी बाइक राइट पहली बार की। मैंने रात में सफर नहीं किया। 5300 किलोमीटर की इस राइट में हर 350 किलोमीटर पर हॉल्ट किया और होटल बुकिंग पहले ही करा ली थी। जब मैं श्रीनगर के उधमपुर जा रही थी तब मेरे क्लच प्ले टूट गई और गाड़ी बिल्कुल पिकअप नहीं दे रही थी। इसके बाद मैंने उसे ठीक कराया। हालांकि यह मुश्किल था उस समय कोई भी आसपास दुकान नहीं थी। आगे पहुंची तो किसी ने बताया कि आगे जाकर शोरूम है। वहां पहुंचना मुश्किल था किसी तरह में वहां पर पहुंची और विसिरी नगर पहुंचकर मैंने क्लच प्लेट चेंज कराई।

जानिए इस यात्रा में कितना आया खर्च

टीचर दीपा का कहना है कि सबसे बड़ी चुनौती है मनोबल बनाए रखना। मैंने अपना मनोबल बनाए रखा और हमेशा आगे बढ़ती रही। मेरे रास्ते में कई चुनौतियां आई, लेकिन मैंने उनका सामना किया। क्लच प्लेट जाम होने से भी काफी परेशानी हुई। उनका कहना है कि चित्तौड़गढ़ पहुंची वहां से जयपुर, चंडीगढ़, उधमपुर, श्रीनगर, लेह न्यू मार्ले, रोहतक, नीमच, इंदौर महू यह दीपा का राइट का रूट था। उन्होंने बताया कि होटल पेट्रोल खाना मिलाकर सारा खर्च 45000 आया था।

google news