मध्यप्रदेश के इस जिले में बन रहा आधुनिक सुविधा से लैस अस्पताल, 500 बेड में आयेगा इतना खर्च, मिलेगी ये सुविधा

मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा और अच्छा भवन उपलब्ध करवाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। धार जिले का जिला अस्पताल अंग्रेजों के शासन काल में 112 साल पहले बना था। यह बिल्डिंग अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है। हर साल इस बिल्डिंग को मरम्मत कर अस्पताल संचालित किया जा रहा है। इस अस्पताल में हर दिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल की हालत जर्जर होने की वजह से कभी भी बड़ी जनहानि हो सकती है। इसी बीच अब जल्दी भी एक नया अस्पताल बनाया जाएगा इसकी सुगबुगाहट तेज होती नजर आ रही है।

google news

6 हेक्टेयर जमीन की तलाश में जुटे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही धार जिले में 500 बेड का नया जिला अस्पताल बनाया जाएगा ।इसको लेकर फाइल तैयार की जा रही है ।इस अस्पताल को बनाने के लिए 6 हेक्टेयर जमीन की तलाश की जा रही है। इसके लिए नौगांव स्थित कृषि विभाग की 5.5 हेक्टेयर जमीन भी देख ली गई है। भविष्य की जरूरतों के हिसाब से नया अस्पताल के लिए डीपीआर अन्य काम शुरू किया जाएगा। इसका काम मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड को सौंपा गया है।

जानिए नए अस्पताल में कितना आयेगा खर्च

धार जिले में अत्याधुनिक अस्पताल बनाया जाएगा जिसमें करीब 100 करोड रुपए का खर्च आयेगा। बता दें कि 5 महीने पहले इस अस्पताल का सर्वे कराया गया था। अस्पताल परिसर में 3.5 हेक्टेयर जमीन ही है। ऐसे में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए यह जगह उपयुक्त नहीं है। दूसरी जगह की तलाश कर वहां नया अस्पताल बनाया जाएगा। दरअसल नया जिला अस्पताल बनाने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर चर्चा की जा रही है।

जानिए कब हुई थी इसकी स्थापना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस नए अस्पताल को बनाए जाने की बात की जा रही है। उसको लेकर प्रशासन हाउसिंग बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग की बुधवार गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें वर्तमान अस्पताल की जमीन के बदले नए अस्पताल बनाने पर चर्चा की गई। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। 1863 में इस जिला अस्पताल को तत्कालीन धार महाराज ने स्थापना की थी।

google news