IRCTC ने दिया यात्रियों को तोहफा, इस नई सुविधा से तत्काल बुक होगा टिकट और चुटिकियों में पाए रिफंड, जानिए कैसे

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के अनुरूप कई तरह के नियमों में बदलाव करता रहता है। इसी बीच कई यात्री यात्रा के पूर्व आईआरसीटीसी की इंटरनेट टिकटिंग वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करते हैं। जिसमें आरक्षित टिकटों में से करीब 83 फीसदी वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैंसिलेशन भी सबसे अधिक होता है और ऐसी स्थिति में पैसे रिफंड मिलने में काफी टाइम भी लगता है। यदि यात्री का पैसा फंस जाता है तो तनाव में आ जाता है। इसलिए आईआरसीटीसी ने एक नई सेवा शुरू कर दी है जिसका फायदा यात्रियों को काफी मिलेगा।

google news

आईआरसीटीसी ने शुरू की ये नई सेवा

अगर आप भी आईआरसीटीसी की इंटरनेट टिकटिंग वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं तो आपके लिए एक और अच्छी नई सेवा शुरू की गई है। जिसमें यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। अगर यात्रियों को रिफंड तुरंत पाना है तो इसके लिए आईआरसीटीसी की आईपी पेमेंट गेटवे इंस्टॉल करना पड़ेगी। आईआरसीटीसी की आईपी की महत्वपूर्ण बात यह है कि टिकट बुकिंग में बहुत कम समय लगेगा और यूजर्स को उनके बैंक खाते में तत्काल पैसा रिफंड हो जाएगा।

इस तरह कर सकते है टिकट बुकिंग

अगर आपके मोबाइल में आईआरसीटीसी ipay App को पहले स्टॉल करना पड़ेगा। उसके बाद इसे ओपन कर आईआरसीटीसी आईडी और पासवर्ड डालना पड़ेगा। इसके बाद यात्रा की तारीख और जाने वाले स्थान कि संबंधित जानकारी इसमें डालना होगी। रेलवे टिकट बुकिंग का भुगतान करते समय आप Irctc ipay के विकल्प को सेलेक्ट करें और अगला आईआरसीटीसी पर एंड बुक ऑप्शन को चुने। जिसके बाद क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर दें जिससे आपका टिकट तुरंत बुक हो जाएगा ।मेल और s.m.s. पर आपको यह टिकट मिल जाएगा।

जानिए इस ऐप की खासियत

आईआरसीटीसी के इस ऐप की खास बात यह है कि जब भी आप अगली बार टिकट बुक करेंगे तो सारी जानकारी डालना नहीं पड़ेगी। एक क्लिक पर आपका टिकट बुक हो जाएगा। वहीं यदि आप टिकट को कैंसल करते हैं तो रिफंड तुरंत इस ऐप के माध्यम से आपके खाते में चला जाएगा।

google news