रेलवे ने भोपाल यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी 2 साप्ताहित स्पेशल ट्रेन, मिलेगी ये सुविधा

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए कई तरह के कदम उठा रहा है। एक तरफ जहां रेलवे ने ट्रेनों में जनरल टिकट पर लगी रोक को हटा कर अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है। वहीं अब राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से कामाख्या के बीच विशेष ट्रेन चलाएं जाने की तैयारी की जा रही है ।बताया जा रहा है कि भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से कामाख्या के बीच 2 जून से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जिसमें यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

google news

जानें किन स्टेशनों पर रूकेगी ये ट्रेन

भारतीय रेलवे की तरफ से महामारी के समय कई तरह की परेशानी उत्पन्न हुई थी। जिसे अब लगातार दूर किया जा रहा है। इसके साथ ही यात्रियों को असुविधा ना हो इसको ध्यान में रखते हुए कई तरह के नियमों में बदलाव किया जा रहा है। एक तरफ जनरल टिकट में यात्रियों को एसी कोच की सुविधा दी गई है तो दूसरी और अब साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। जोकि 2 जून से शुरू होकर 2 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन होशंगाबाद, इटारसी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मैहर, कटनी ,सतना, मानिकपुर, टिक्की ,समेत कई रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलेगी ये ट्रेन

इसके अलावा राजधानी भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 2 जून से साप्ताहिक ट्रेन शुरुआत की जा रही है जो कि 30 जून तक पति गुरुवार को दोपहर 3:30 से चलकर शाम 4:28 होशंगाबाद शाम 5:05 को इटारसी और तीसरे दिन सुबह 4:30 को कामाख्या रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा 4 जून से 2 जुलाई तक प्रति शनिवार को कामाख्या रेलवे स्टेशन से तड़के 7:35 को शुरू होकर अगले दिन 2:40 को इटारसी दोपहर 3:08 होशंगाबाद और 4:35 को भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

बता दें इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के अनुसार प्रथम सहा द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, एक द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, तीन तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, एसएलआरडी, एक जनरेटर कार 4 सामान्य श्रेणी समेत करीब 21 कोच शामिल किए गए हैं। जिससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा ।इसके अलावा 12 से 23 जून तक और 11 से 12 जून तक कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जिसमें जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

google news