मध्यप्रदेश के इंदौर में दौड़ेगी ये धांसू इलेक्ट्रिक साइकिल, बाइक जैसे गियर और पेडल दोनों से चलेगी, जानिए कीमत और खूबियां

भारत में कई इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन लॉन्च किए जा रहे हैं। ऐसे में अब बहुत जल्द सड़कों पर इलेक्ट्रिक बाइक कार और बस के बाद इलेक्ट्रिक साइकिल चलती नजर आएगी। यह साइकिल बैटरी से चलने के साथ ही पेडल से भी चलेगी ।जरूरत पड़ने पर बाइक जैसे गियर लगाते हुए बिना पैडल भी सरपट दौड़ती नजर आएगी, जल्दी ही प्रदूषण की समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को यह सौगात मिलने वाली है।

google news

किराए पर भी ले सकेंगे साइकिलें

दरअसल इंदौर शहर में प्रदूषण को रोकने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए अब इलेक्ट्रिक साइकिल निकाली जा रही है। यह लोगों की सेहत में सुधार के लिए और एआईसीटीएलएल किराए पर लोगों को उपलब्ध करवाएगी। एनसाइक्लो का संचालन माय बाइक एप से किया जाएगा। जिसमें पहले से सामान्य साइकिले चल रही है। बता दें कि इसमें दोनों तरह की साइकिलें बुक की जा सकेगी। इलेक्ट्रिक साइकिल और 20 डबल सीट वाली साइकिलें लोग किराए पर ले सकेंगे।

इन जगह पर लगा रहे चार्जिंग स्टेशन

बता दें कि इन इलेक्ट्रिक साइकिलों के लिए इंदौर शहर में चार्जिंग स्टेशन भी लगाए जा रहे हैं। इसका किराया और स्टैंड की जगह अभी तय नहीं की गई है। हालांकी जल्दी ही इसका किराया और स्टैंड की जगह भी तय कर दी जाएगी। इलेक्ट्रिक साइकिल लांच होने के बाद लोगों को जल्द ही इस की सौगात मिलेगी। वर्तमान में चल रही साइकिल भी अच्छा प्रतिसाद दे रही है।

पहले से चल रही 850 साइकिलें

अगर वर्तमान की बात करें तो इंदौर शहर में 850 साइकिले पहले से चल रही है। पीआरओ माला सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि सोए स्टैंड से 850 साइकिले संचालित ऐप से किसी भी स्टैंड से साइकिल को लेकर कहीं भी रखी जा सकती है। बता दें कि 10 घंटे के लिए 10 रुपए और 19 रुपए में पूरे दिन साइकिल का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा 99 रुपए में 1 हफ्ते और 350 रुपए में पूरे महीने के लिए आप साइकिल किराए पर ले सकते हैं।

google news