पीएम मोदी ला रहे 10 लाख नौकरियां, धनतेरस के दिन 75 हजार लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर के साथ करेंगे भर्ती

PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश से बेरोजगारी खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले डेढ़ साल दिसंबर 2023 तक 1000000 युवाओं को नौकरी देंगे। रिक्रूटमेंट ड्राइव की लांचिंग दीपावली से पहले धनतेरस के मौके पर करने जा रहे हैं। इस दिन 75000 लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान इन युवाओं से वर्चुअल बातचीत भी करेंगे।

google news
PM Modi bring 10 lakh jobs

10 लाख नौकरियां करेंगे प्रदान

पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में 38 मंत्रालय विभागों में मेन पावर की समीक्षा की गई थी जिसमें उन्होंने घोषणा की सरकार अगले डेढ़ साल में 2023 दिसंबर तक 10 लाख नौकरियां प्रदान करेंगे। यह सभी भारतीय यूपीएससी एसएससी रेलवे भर्ती बोर्ड एवं अन्य केंद्र एजेंसी के माध्यम से की जाएगी।

इन विभागों में खाली है 8.36 पोस्ट

प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी में बताया कि 1000000 नौकरियां सरकार 38 मंत्रालयों और विभागों के जरिए दी जाएगी। सभी ग्रुप एक केटेगरी में 23584, ग्रुप b-category में 26282, वहीं ग्रुप सी की नान गजटेड कैटेगरी में 8.36 लाख पोस्ट खाली है ।अकेले रक्षा मंत्रालय में ग्रुप बी के 39366 और ग्रुप सी के 2.1400000 पद खाली है। ग्रुप सी के 2.1 लाख और गृह मंत्रालय में ग्रुप सी नान गेजेटेड कैटेगरी के तहत 1.21 पद खाली है।

38 विभागों में करेंगे भर्ती

युवाओं को रक्षा मंत्रालय गृह मंत्रालय डाक विभाग रेल मंत्रालय श्रम और रोजगार मंत्रालय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीमा शुल्क और बैंकिंग शस्त्र बल कर्मी, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल समेत 38 विभागों में देशभर से चुने गए युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी।

google news