मध्यप्रदेश में पेंशनरों को मिलेगा लाभ, शिवराज सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कलेक्टरों को देंगे ये जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश में पेंशन भोगियों को हो रही परेशानी और लगातार मिल रही शिकायत के बाद शिवराज सरकार ने कलेक्टरों को जिम्मेदारी सौंपी जाने की जानकारी देने के साथ ही पेंशन भोगियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। जिसमें अब मध्य प्रदेश के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त जन पेंशन, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन आदि समेत कई पेंशनरों को राहत देने की तैयारी कर ली है। जिसमें अब इन पेंशन भोगियों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा जिससे इन्हें परेशानियों से निजात मिलने के साथ ही लाभ मिलेगा।

google news

इन पेंशनभोगियों को प्रतिमाह मिलते है 600 रुपये

दरअसल मध्यप्रदेश में कई तरह की पेंशन योजना चलाई जा रही है। जिसमें ऐसी योजना से जुड़े हितग्राहियों को प्रतिमाह 600 रुपये के हिसाब से खाते में ट्रांसफर की जाती है जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन ,समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन शामिल है। इन पेंशन भोगियों की लगातार शिकायत मिलने के बाद अब शिवराज सरकार ने इन गड़बड़ियों को भापते हुए बड़ा फैसला लिया है अब इसको लेकर हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा।

जल्द मुख्यमंत्री कलेक्टरों को देंगे निर्देश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए थे। इस दौरान उन्होंने सभी पेंशन भोगियों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया था। वही अब इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी कलेक्टरों को सत्यापन कराने के निर्देश जारी करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कलेक्टरों को जल्द ही इसको लेकर आदेश जारी कर दिए जाएंगे जिसमें कलेक्टर, पंचायत सचिव एवं ग्राम सहायक सहित अन्य मैदानी अमले हितग्राहियों के घर-घर जाकर उनका भौतिक सत्यापन करेंगे। इससे ना सिर्फ गड़बड़ियों पर लगाम लगेगी वही पात्र पेंशनभोगियों को लाभ भी मिलेगा।

google news