इंदौर की स्वच्छ सड़कों पर बना ट्रैफिक का दबाव, नगर निगम वीआइपी सड़क से लगी इन 2 सड़कों करेगा चौड़ी

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को स्वच्छता के बाद स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लगातार कार्य चल रहे हैं। इसके लिए इंदौर निगम निगम के द्वारा लगातार सड़कों को सुधारने के अलावा संकरी सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है ।इसी बीच अब यातायात को सुगम और वाहन चालकों को ट्रैफिक से निजात मिले इसके लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच अब इंदौर नगर निगम के द्वारा जेपी रोड से लगी दो सड़कों को चौड़ा करने का काम किया जा रहा है। जिनमें जिंसी चौराहे से किला मैदान चौराहे और टाटा स्टील चौराहे से कैंडल पूरा होते हुए सुभाष मार्ग तक की सड़क शामिल है। इन दोनों सड़क पर यातायात का दबाव काफी अधिक बढ़ जाता है। जिसकी वजह से वाहन चालकों को ट्रैफिक में काफी समस्या होती है। ऐसे में अब निगमायुक्त ने इन सड़कों के चौड़ीकरण का फैसला किया है।

google news

इन सड़कों को चौड़ा करने के लिए बनाया नया प्लान

मध्यप्रदेश के इंदौर में इस समय ट्रैफिक समस्या विकट बनी हुई है। ट्रैफिक की वजह से वाहन चालक काफी परेशान होते हैं। ऐसे में नगर निगम के द्वारा इन सकरी सड़कों को चौड़ा करने के लिए कदम उठाया जा रहा है। ऐसे में अब स्मार्ट सिटी कंपनी और नगर निगम योजना शाखा सड़क चौड़ीकरण का काम कर रही है। इसी बीच अब राजवाड़ा से इमली बाजार चौराहा इसके आगे सदर बाजार होते हुए मरीमाता चौराहे तक रोड चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है।

वहीं बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णापुरी छतरी तक सड़क चौड़ी करने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। जिंसी चौराहे से सुभाष मार्ग होते हुए रामबाग पुल तक सड़क चौड़ी करने का काम अभी अटका हुआ है। ऐसे में निगम वीआईपी रोड से लगी दो सड़कों को चौड़ी करने का प्लान भी बना रही है। यह सड़क जिंसी चौराहे से किला मैदान और टाटा स्टील चौराहे से कैंडल पूरा होते हुए सुभाष मार्ग तक की है।

इन सड़कों पर बढ़ता है हर दिन यातायात का दबाव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन सड़कों पर यातायात का काफी अधिक दबाव बनता है। बड़ा गणपति की तरफ से आने वाले वाहन किला मैदान संगम नगर कुशवाहा नगर और मरीमाता बाणगंगा की तरफ जाने वाले इसी रोड का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में रामबाग की तरफ से आने वाले वाहन जिंसी चौराहे रोड से रानी लक्ष्मी बाई प्रतिमा होते हुए किला मैदान 60 फीट रोड एयरपोर्ट महेश गार्डन लाइन कुशवाहा नगर और मरीमाता बाणगंगा की तरफ जाने के लिए भी इसका करते हैं। दोनों रोड की चौड़ाई लगभग 30 से 35 फीट हैं। इस वजह से यातायात का दबाव अधिक बन जाता है ऐसे में यहां पर अधिकतर देखा जाता है कि जाम की स्थिति निर्मित होती है। वाहन चालक परेशान हो जाते हैं ऐसे में अब नगर निगम ने इस सड़क को चौड़ा करने का फैसला कर लिया है।

google news

बीते दिनों निगमायुक्त ने दिए थे निर्देश

बता दें कि वीआईपी रोड से लगी जिंसी चौराहे से किला मैदान तिराहे टाटा स्टील चौराहे से कैंडल पूरा होते सुभाष मार्ग तक का निरीक्षण करने जब निगमायुक्त प्रतिभा पाल पहुंची तो दोनों सड़क पर यातायात का दबाव काफी बढ़ा हुआ था। इस दौरान उन्होंने इस सड़क को चौड़ीकरण का फैसला कर लिया और जिम्मेदार अफसरों को निर्देशित भी किया था अब इसके बाद इस सड़क का चौड़ीकरण का काम करने के लिए इस पर जानकारी विभाग के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने काम शुरू कर दिया है।