इंदौर को पीएम मोदी ने दिया मध्यप्रदेश की स्टार्टअप नीति का तोहफा, ​मुख्यमंत्री शिवराज ने निवेशकों से की चर्चा, पीएम बोले- दिल में जोश हो तो सब संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुक्रवार को मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में स्टार्टअप नीति का शुभारंभ किया है। इस दौरान उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बटन दबाकर वित्तीय सहायता वितरित की है। इसके साथ ही उन्होंने स्टार्टअप पोर्टल का शुभारंभ भी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप नीति के शुभारंभ से पहले युवा स्टेटस से बातचीत कर उनके अनुभव को जाना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब दिल में जोश हो तो सबकुछ संभव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में स्टार्टअप नीति का शुभारंभ होने पर शिवराज सरकार के साथ ही युवाओं को बधाई दी है।

google news

सीएम ने निवेशकों से की वनटूवन चर्चा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में स्टार्टअप नीति का शुभारंभ शुक्रवार शाम 7:00 बजे हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल तरीके से इसका शुभारंभ किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कम समय में देश में स्टार्टअप दुनिया ही बदल गई। दुनिया का सबसे बड़ा इको सिस्टम है। यूनिकॉर्न में भी हम एक ताकत के रूप में उभर रहे हैं। वहीं इस स्टार्ट अप कांक्लेव में कई निवेशक आए जिनसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वनटूवन चर्चा की है।

हजारों करोड़ में बदलना चाहते है निवेश-सीएम

इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 26 जनवरी 2020 से आज तक स्टार्टअप में 700 करोड रुपए का निवेश हुआ है, लेकिन हम इस निवेश को हजारों करोड़ में बदलना चाहते हैं। इसके लिए आप सब अपने विचार हमारे सामने रख सकते हैं। जिससे मध्यप्रदेश में स्टार्टअप पॉलिसी और बेहतर करने का प्रयास करें। वहीं युवाओं और आइडिया से नए भारत की परिकल्पना साकार होगी। आप सभी हमारे बुलावे पर मध्य प्रदेश में आए हैं। हमें आशा है कि आप हमारे बच्चों को एक बेहतर अवसर देंगे जिससे वह अपनी प्रतिभाओं को एक पहचान दें सके।

सीएम के सामने उद्योगपतियों ने रखें विचार

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करने के दौरानएचसीएल के एफआईसीसीआई चेयरमैन अजय चौसरे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यह बेहतर माहौल बना है। स्टार्टअप को वित्तीय सुविधाएं देने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। इससे मध्य प्रदेश के युवाओं को नया आत्मविश्वास भी मिलेगा। वहीं सरकार के सहयोग से व्यवस्था भी तेजी से आगे बढ़ेगी। इसके साथ ही प्रेसिडेंट जयंत डालमिया का कहना था कि इस पॉलिसी को अपने बिजनेसमैन और उद्योगपतियों को बताएगा और स्टार्टअप के लिए नए इन्वेस्टमेंट पार्टनर तैयार करेगा।

google news

जापान की कंपनी मध्यप्रदेश में करेगी इन्वेस्टमेंट

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि जापानी कंपनियों के साथ काम करने में इच्छुक हैं। जापान की कंपनियां नई टेक्नोलॉजी के साथ हमारा स्टार्टअप तरक्की नई परिभाषा लिखेंगे ।वहीं मध्य प्रदेश तेजी से बढ़ता प्रदेश बन गया है। जापान की मदद से हम नया इन्वेस्टमेंट लाने के इच्छुक भी हैं। वहीं फ्लिपकार्ट के चीफ आर्किटेक्ट उत्कर्ष बीने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास मध्य प्रदेश के युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान देंगे। इसके साथ ही युवाओं के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म भी प्रदान करेंगे।