इंदौर में मॉडल रेलवे स्टेशन के बाद बनेगा सिक्स लेन ब्रिज, शहर के इस ब्रिज को सिक्स लेन बनाने पर बनी सहमति

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। एक तरफ इंदौर में भवर कुआं से तेजाजी नगर बाईपास तक सिक्स लाइन का काम चल रहा है ।इसके अलावा इंदौर रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने का काम भी किया जा रहा है। वहीं शनिवार को शास्त्री ब्रिज के कायाकल्प की तैयारी को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने मेट्रो और नगर निगम के इंजीनियर के साथ बैठक की और शास्त्री ब्रिज कैसा होगा इस पर चर्चा की गई।

google news

अब सिक्स लेन में बनेगा शास्त्री ब्रिज

इंदौर सांसद शंकर लालवानी और इंदौर मेट्रो और नगर निगम के इंजीनियरों के साथ हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि अब नया शास्त्री ब्रिज सिक्स लेन का होगा ।इससे भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाना है। इंदौर के रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए सांसद शंकर लालवानी के द्वारा कई दिनों से प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में अब शास्त्री ब्रिज विषय भी सामने आ गया है जिसे नए सिरे से बनाना तय हुआ है।

आधुनिक रेलवे स्टेशन के साथ बनेगा ब्रिज

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी को कुछ दिनों पहले कई सिक्स लेन और फ्लाईओवर की सौगात मिली है। जिसमें कुछ फ्लाईओवर सिक्स लेन का काम शुरू भी हो चुका है। ऐसे में इंदौर के रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इंदौर का रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा। जिसमें यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह ही सुविधा मिलेगी। इसके अलावा अर्थशास्त्र बीच का मुद्दा भी सामने आया है। ऐसे में इस बैठक में तय किया गया है कि शास्त्री ब्रिज के बीच को नए सिरे से एक्सप्लेन बनाया जाएगा।

इस समय देखा जाता है कि ट्रैफिक लगातार बढ़ता जा रहा है ।ऐसे में आगामी समय में ट्रैफिक की समस्या ना आए इसको लेकर इस बैठक में तय किया गया है कि नए सिरे से शास्त्री ब्रिज को बनाया जाएगा, लेकिन यह सिक्स लेन का होगा जिससे भविष्य में ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ता है तो सिक्स लेन होने की वजह से यहां पर ट्रैफिक का इतना प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस बैठक के दौरान इंदौर सांसद शंकर लालवानी, मेट्रो इंजीनियर के अलावा नगर निगम के इंजीनियर और कई अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

google news