अब युवाओं को मिलेगा रोजगार, CM शिवराज ने बनाया ये मास्टर प्लान!

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी प्रदान करने पर ज्यादा जोर देते नजर आ रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण कई लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। जिसको लेकर हाल ही में सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में हर माह लगभग एक लाख रोजगार सृजित किए जाए। इसके लिए हर प्रत्येक जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जाए और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

google news

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में डेढ़ से 2 हजार जबकि बड़े जिले में 3 से 5000 रोजगार के अवसर सृजित करने के प्रयास किए जाए। सीएम शिवराज ने अधिकारी को निर्देश है कि मनरेगा योजना का कार्य बहुत उपयोगी है। इस योजना से हर हाथ को काम दिया जाता है और गांव का विकास भी होता है। इसलिए इन पर कार्य योजना तैयार की जाए। सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 8 जनवरी को प्रदेश के स्व सहायता समूह को ऋण वितरित किया जाएगा और इसके साथ ही साथ बैंक लिंकेज के साथ उन्हें मार्केट लिंकेज उपलब्ध कराए जाएंगे।

गांव के विकास के लिए बनाए मास्टर प्लान

गांव में भी विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जाने के निर्देश देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि पथ विक्रेता योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है। जिसके लिए प्रदेश के सभी जिले में बैंक से समन्वय स्थापित कर युवाओं को ऋण वितरण करवाया जाए जिससे विक्रेता उत्थान योजना की गति आगे बढ़ सके।

इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि वह हर 15 दिन में पथ विक्रेता उत्थान योजना का रिव्यु करेंगे और उन्हें इस संबंध में पॉजिटिव रिजल्ट चाहिए। इसी के साथ प्रदेश के सभी गरीबों को उचित मूल्य पर राशन उपलब्ध कराने के लिए नवीन पात्रता पर्ची बनवाने पर भी सीएम शिवराज ने जोर दिया।

google news