BMW की भारत में जल्दी लांच होने जा रही धांसू बाइक, फीचर्स और कीमत अच्छे अच्छों के उड़ा देंगे होश

भारत में जल्द बीएमडब्ल्यू कंपनी कार के बाद अब नई बाइक लांच करने की तैयारी में है। बीएमडब्ल्यू की इस बाइक का नाम बीएमडब्ल्यू g310आरआर है। वहीं इस बाइक की कंपनी ने प्रीऑर्डर की बुकिंग भी शुरू कर दी है। जानकारी मिल रही है कि जल्दी ही इस बीएमडब्ल्यू बाइक को लांच किया जा सकता है। बता दें कि बीएमडब्ल्यू की बाइक बहुत ही दमदार होने वाली है।

google news

जानिए कब होगी ये बाइक लॉन्च

दरअसल सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीएमडब्ल्यू g310RR 15 जुलाई 2022 को लांच की जा सकती है। इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि इसकी डिलीवरी कब तक होगी। इस बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं बाइक के डिलीवरी इसकी बुकिंग के आधार पर लांच किए जाने के बाद ही की जाएगी। बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंस सर्विसेज इस बाइक को खरीदने के लिए जीरो डाउन पेमेंट मात्र 3999 रुपये से शुरू होने वाली मंथली ईएमआई के साथ इंश्योरेंस और एक्सेसरीज के फायदे दे रही है।

शानदार है इस बाइक के फीचर्स

बीएमडब्ल्यू की बाइक की डिजाइन बहुत ही शानदार है। इसके कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई है जो अपाचे आरआर 310 जैसी दिखाई दे रही है। बीएमडब्ल्यू की यह बाइक अलग-अलग रंगों के साथ लॉन्च की जाएगी। वहीं इस बाइक में बीआई एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट्स और एलईडी इंडिकेटर मिल रहे हैं। इसके साथ ही इसमें कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू की यह बाइक देखने में बहुत ही शानदार है और इसका लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

जानिए इस बा​इक की कीमत

बीएमडब्ल्यू g310rr बाइक बहुत ही शानदार है। इसकी शोरूम कीमत 300000 हैं। इस बाइक ने पिछले हफ्ते नए एंट्री लेवल सुपर स्पोर्ट्स के बाइक का टीचर भी लांच किया था। इंस्टाग्राम पर टीचर को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसमें बाइक में मिश्र धातु के पहिए इंजन के सिंह बॉडी वर्क के टुकड़े डिस ब्रेक अपाचे आरआर 310 के समान दिखाई दे रहे थे। हालांकि बीएमडब्ल्यू की बाइक बहुत ही अलग होने वाली है।

google news