मोदी सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, मध्यप्रदेश के इन किसानों को मिलेगी ये सुविधा

प्रधानमंत्री की सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में तीन जिलों के इंक्यूबेशन सेंटर्स का भूमिपूजन वर्चुअल रूप से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।गौरतलब है कि कृषि महा विद्यालय में स्थापित ये केंद्र कृषि महाविद्यालय ग्वालियर, सीहोर और मुरैना के लिए काम करेंगे।

google news

सीएम ने बताया इसे एतिहासिक कदम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सीहोर, मुरैना और ग्वालियर के इंक्यूबेशन सेंटर का ऑनलाइन भूमिपूजन किया, इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह एवं ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर कार्यक्रम में मौजूद रहे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इन इंक्यूबेशन सेंटर को किसानों की आत्मनिर्भरता की दिशा में एतिहासिक कदम बताया है।

मील का पत्थर साबित होंगे इंक्यूबेशन सेंटर

वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि इन इंक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से किसानों और कृषि क्षेत्र में कार्य कर रहे छोटे उद्योगों को टेक्नोलॉजी और आर्थिक सहायता के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे किसान अपने उत्पादों की मार्केटिंग करके आत्मनिर्भर हो पाएँगे, इस दिशा में ये इंक्यूबेशन सेंटर मील का पत्थर साबित होंगे।

भूमिपूजन के मौके पर केंद्रीय मंत्री तोमर के अलावा मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह, के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली शामिल हुए।

google news