मध्यप्रदेश के रेलवे यात्रियों के लिए बुरी खबर, हमसफर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को किया निरस्त

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। आज अगर आप कहीं ट्रेन में सफर करने का सोच रहे हैं तो उससे पहले इस खबर को जरूर देख ले। कहीं आप का रिजर्वेशन खराब नहीं चला जाए। दरअसल भारतीय रेलवे ने बुधवार को रानी कमलापति संतरागाछी हमसफर सहित कई ट्रेनों को निरस्त किया है। जानकारी मिली है की इन रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा है जिसकी वजह से यह ट्रेन भोपाल स्टेशन से नहीं चलेगी।

google news

दरअसल भारतीय रेलवे ने रेलवे ट्रैक पर पटरियों का काम चलने के कारण बुधवार को कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है जिसमें रानी कमलापति संतरागाछी हमसफर निरस्त किया गया है तो वही भोपाल डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस को राजधानी भोपाल स्टेशन से नहीं चलाया जाएगा। इसके साथ ही दाहोद, भोपाल एक्सप्रेस दाहोद से उज्जैन तक चलाई जा रही है। वहीं उज्जैन भोपाल के बीच नहीं चलाई जा रही है। भारत दर्शन यात्रा स्पेशल ट्रेन 7 मार्च को ग्वालियर तीर्थों के दर्शन करा कर वापस आ जाएगी।

22 फरवरी से शुरू हुई भारत दर्शन ट्रेन

वहीं रेलवे यात्रियों के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है, जहां मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने साबरमती स्टेशन से भारत दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन श्री रामायण यात्रा शुरू कर दी है। 22 फरवरी से यह ट्रेन शुरू हो गई है जो अयोध्या काशी, गंगासागर, जगन्नाथपुरी समेत भारत के तीर्थों का दर्शन कराकर 7 मार्च तक फिर ग्वालियर लौटेगी।

आज और कल ये ट्रेन रहेंगी निरस्त

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार और गुरुवार कई ट्रेनें रद्द रहेगी। जिनमें रानी कमलापति संतरागाछी रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से निरस्त रहेगी। वहीं 24 फरवरी को रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस संतरागाछी पश्चिम मध्य रेल के टर्मिनेट होकर विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशन से होकर गुजरेगी। इंदौर सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। यह ट्रेन इटारसी, भोपाल स्टेशनों से होकर गुजरेगी इसी तरह कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

google news