MP: 5वीं-8वीं के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, इस पैटर्न पर आयोजित कराई जायेगी परीक्षा, रहेंगे ये नियम

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 5वी-8वीं की परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट दी है। सरकारी और प्राइवेट परीक्षाओं की पांचवी और आठवीं की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी। 2 साल बाद परीक्षा ऑफलाइन कराई जा रही है। परीक्षा को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने कई दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं परीक्षाओं का रिजल्ट जिला शिक्षा अधिकारी और मूल्यांकन केंद्र की सहमति के बाद ही जारी किया जाएगा, यानी कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के सत्यापन के बाद रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

google news

बता दें कि महामारी के बाद अब 2 साल बाद परीक्षा ऑफलाइन आयोजित कराई जा रही है। पांचवी आठवीं की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी। यह परीक्षा ऑफलाइन पैटर्न पर कराई जाए रही है, लेकिन यह बिल्कुल बोर्ड की तर्ज पर आयोजित होगी। वहीं विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट वर्क 21 मार्च से 31 मार्च के बीच पूरे कराए जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा केंद्र ने शनिवार को दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसमें कई तरह की जानकारी उपलब्ध कराई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार विद्यार्थियों का परीक्षा में 60 अंक का लिखित प्रश्न पत्र और 40 अंक प्रोजेक्ट होंगे। जिसमें हर विद्यार्थियों को सभी विषय में पास होने के लिए कम से कम 33 मार्क्स लाना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो उन विद्यार्थियों को उसी कक्षा में रोक लिया जाएगा। वहीं परीक्षाओं की तैयारी करवा कर दो महा बाद फिर से परीक्षा ली जाएगी। इसमें पास होने के बाद उन्हें अगली कक्षा में भेजा जाएगा। वहीं कक्षाएं भी नियमित तौर पर लग रही है और बच्चों की पढ़ाई भी कराई जा रही है।

ये रहेंगे परीक्षा के जरूरी नियम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए हैं। उसमें कई महत्वपूर्ण जरूरी बातें दी गई है जिसमें विद्यार्थियों की परीक्षा 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगी। इसमें सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक विद्यार्थियों का पेपर लिया जाएगा। वहीं इसमें फेल होने वाले छात्रों के लिए भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। जिसमें अगर कोई विद्यार्थी फेल हो जाता है तो उसे अगली सिक्स क्लास में भेज दिया जाएगा।। इसके बाद पुनः पांचवी की परीक्षा के लिए तैयारी करवाई जाएगी और 2 महीने बाद फिर से परीक्षा ली जाएगी। इस बार पांचवी और आठवीं का पेपर 100 अंक का होगा जिसमें विद्यार्थियों को 33% अंक लाना निश्चित रूप से अनिवार्य किया गया है। वहीं इसमें 60 फीसद अंक लिखित परीक्षा और 40 फीसद अंक प्रोजेक्ट के आधार पर विद्यार्थियों को मिलेगा।

google news