देशभर के सिनेमाघरों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म रिलिज, इंदौर में भाजपा नेता ने बुक कराया पूरा थियेटर, उमड़ी दर्शकों की भीड़

कश्मीरी पंडितों पर बनी द कश्मीर फाइल फिल्म थिएटर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कई दिनों से फिल्म रिलिज का काफी दिनों से दर्शकों को इंतजार था। आखिरकार फिल्म रिलीज हो गई है फिल्म में कश्मीरी पंडितों की कथा और दुर्दशा से प्रभावित हालातों को बयां किया है। वहीं भाजपा के नेता उमेश शर्मा ने पूरा सिनेमाघर को बुक कर लिया है। वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचें है। इंदौर के रीगल चौराहे पर फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग फिल्म को देखने के लिए पहुंचें है।

google news

भाजपा ने पूरा सिनेमाघर किया बुक

दरअसल शुक्रवार को द कश्मीर फाइल्स फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रीलीज हुई है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों की कथा और दुर्दशा से प्रभावित हालातों को बया किया गया है.. जिसके चलते इंदौर में भाजपा द्वारा कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ फ्री में दिखाई जा रही है.. इसके लिए भाजपा ने पूरा थिएटर भी बुक कराया। फिल्म का विशेष शो रीगल स्थिति आइनॉक्स थिएटर में आयोजित किया गया। फिल्म को देखने के लिए सांसद शंकर लालवानी के साथ ही बड़ी संख्या में महिला मोर्चा, भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचें।

वहीं फिल्म को देखने के लिए कश्मीरी पंडित भी शामिल हुए.. फिल्म 1990 के दशक के कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना को बया करता है, जिसमें मेकर्स ने कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाने की कोशिश की है.. हालांकि सालों से कश्मीरी पंडित इंदौर में रह रहे हैं और अब फ़िल्म के माध्यम से वहां के वास्तविक हालातों से परिचय कराया जाएगा।

वहीं सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद कश्मीर में स्थिति बदली है और 370 के बाद बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमाघर पहुंच रहे है और इस फिल्म को काफी पसंद भी किया जा रहा है।

google news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *