शिव-साधना ने देखीं फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहीं ये बड़ी बात

कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ देखी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके साथ मंत्री और नेता गण भोपाल के एमपीटीसी के ड्राइव इन सिनेमा के अशोका लेक व्यू में पहुंचें। इस दौरान सभी ने रात 8:00 बजे का शो साथ मिलकर देखा। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म को लेकर कहा कि यह देश की सच्चाई है सभी को देखना चाहिए यह फिल्म कई ज्वलंत प्रश्न खड़े करती है।

google news

सीएम ने मंत्रीगण के साथ देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ श्यामला हिल्स स्टेट ड्राइव इन सिनेमा घर में रात 8:00 बजे का शो देखा है। इस दौरान उनके साथ मंत्रिमंडल के अनेक सदस्य और जनप्रतिनिधि शामिल थे। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को बताया गया है। फिल्म विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित की है। इस फिल्म को देशभर में काफी उपलब्धि मिल रही है। और दर्शकों के द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म को देखने के बाद लोगों में गुस्सा भी साफ तौर पर नजर आ रहा है।

सीएम के साथ ये मंत्री रहे मौजूद

मुख्यमंत्री ने फिल्म देखने के बाद मीडिया से चर्चा की और कहां किया ‘द कश्मीर फाइल्स’ देश की एक बड़ी समस्या पर केंद्रित अद्भुत फिल्म है। जिसे होनहार निदेशक विवेक अग्निहोत्री ने बनाई है। यह फिल्म अनेक ज्वलंत प्रश्न खड़े करती है। यह सच्चाई है और सभी को इसे देखना चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंत्रिमंडल के कई सदस्य और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साइड वाली बेंच पर बैठे नजर आए तो वही साधना सिंह की साइट वाली बेंच पर सांस्कृतिक पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर भी बैठे नजर आई है।

गौरतलब है कि यह फिल्म 11 मार्च देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसके बाद दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस फिल्म के बाद देश में सियासी हलचल भी शुरू हो गई है। फिल्म को देखने के लिए कई अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा लोगों से अपील की जा चुकी है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के द्वारा भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से अपने विधायकों के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने की अपील की गई है। बहरहाल इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

google news