मध्यप्रदेश में बैन होगी थैंक गॉड, फिल्म के खिलाफ मंत्री विश्वास सारंग ने लिया ये बड़ा एक्शन

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल इनकी फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है। दरअसल आगामी समय में इनकी थैंक्स गॉड फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, लेकिन लोग फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगा रहे और बैन करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को भी पत्र लिखा है।

google news

कायस्थ समाज फिल्म बैन करने की कर रहा मांग

मंत्री विश्वास सारंग ने फिल्म में अजय देवगन का नाम चित्रगुप्त होने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने पत्र लिखते हुए फिल्म के ट्रेलर में कुछ आपत्तिजनक दस्त दिखाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है तो समाज में भी फिल्म के प्रति कड़ा विरोध किया है। मंत्री सारंग नेपत्र लिखकर 25 अक्टूबर को फुल में के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है ।वहीं इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही देशभर में इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है। कायस्थ समाज इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहा है।

25 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर 9 सितंबर को रिलीज हुआ था ।इस फिल्म में अजय देवगन के साथ ही रकुल प्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।अजय देवगन चित्रगुप्त का किरदार निभाते नजर आएंगे जो इंसानों के कर्मों का हिसाब किताब करेंगे। इसी वजह से ट्रेलर आउट होते ही फिल्म का विरोध भी शुरू हो गया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कांकेर में फिल्म पगले का भी जमकर विरोध हुआ था। लोगों ने ज्ञापन देकर इसे बैन करने की मांग की थी। उत्तर प्रदेश में सामाजिक संगठनों ने इस से लेकर एफआईआर भी दर्ज कराई है ।लोगों ने कहा कि अजय देवगन ने भगवान चित्रगुप्त का माहौल उड़ाते हुए उनको उनके मूल स्वरूप से अलग सूट बूट में अर्धनग्न स्त्रियों के साथ खड़े होकर घटिया चुटकुलों प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। इसी वजह से इस फिल्म का काफी विरोध हो रहा है और फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है।

google news