तीन दिन के उछाल के बाद फिर लूढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स इतने अंक फिसला तो निफ्टी में इतने अंक की गिरावट

मंगलवार, बुधवार और गुरुवार लगातार तीन दिनों से शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही थी, लेकिन शुक्रवार जैसे ही शहर बाजार खुला सीधा नीचे आ गिरा। बीते 3 दिनों से लगातार तेजी के बाद आज नरमी देखी गई है। सेंसेक्स टूटकर 650 अंक पर आ गया वहीं अगर 1 घंटे की बात करें तो कारोबार में सेंसेक्स 997 अंक अधिक गिरकर 58 हजार के नीचे गिर गया। हालांकि बीएसई का सेंसेक्स कारोबार 58,275 पर खुला था लेकिन कुछ देर बाद इस स्तर से नीचे आकर गिर गया।

google news
शेयर बाजार में गिरावट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शेयर बाजार में महामारी के दौर के बाद बाजार में ज्यादा रौनक नजर नहीं आ रही है। शेयर बाजार कभी ऊंचे स्तर पर पहुंचता है तो कभी धड़ाम से नीचे आ गिरता है।

सेंसेक्स और निफ्टी फिर नीचे आ गिरा

अगर शुक्रवार की बात करें तो सेंसेक्स 1 घंटे के दौरान ही 997 अंक से ज्यादा नीचे आ गिरा है। यानी कि बीएसई सेंसेक्स का कारोबार शुरुआत में ही 650 अंक लुढ़क गया। वहीं अगर एनएसई के निफ्टी की बात करें तो वहां भी गिरावट के साथ 192 अंक गिरा है। जिसका 17,413 के स्तर पर कारोबार शुरू हुआ था। निफ्टी 294 अंक ज्यादा गिरकर 17,1311 के स्तर पर जमा हुआ है तो वहीं सेंसेक्स 997 अंक गिरकर 579 29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बात मंगलवार बुधवार और गुरुवार की करें तो शेयर बाजार में इन 3 दिनों में कारोबार में उछाल देखने को मिला। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी की एक बैठक हुई थी जिसका नतीजा यहां निकला कि शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला। शेयर बाजार ने तेजी से कारोबार किया। वही बांबे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 460 अंक की बढ़त के साथ 58, 926 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 142 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 17,606 के स्तर पर बंद हुआ था लेकिन शुक्रवार के बाजार में नरमी आने की वजह से अब शेयर बाजार किस स्तर पर बंद होता है यह देखने वाली बात होगी।

google news