MP Budget 2022 : सरकार 8 मार्च को पेश करेगी बजट, विधानसभा अध्यक्ष ने दी ये बड़ी जानकारी

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा 1 फरवरी को आम बजट पेश करने के बाद अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा 8 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने संकेत दे दिए है। दरअसल मध्य प्रदेश में 7 मार्च से विधानसभा सत्र शुरू होगा जो 25 मार्च तक चलेगा। सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है वहीं विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने ट्वीट कर 8 मार्च को बजट पेश करने को लेकर जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप बजट होना बताया है।

google news

8 मार्च को पेश होगा मध्यप्रदेश का बजट

दरअसल बीते दिनों 1 फरवरी को केंद्र की मोदी सरकार ने आम बजट पेश किया था जिसमें किसानों से लेकर हर वर्ग का ध्यान रखा गया था। इस बजह को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया था। अब 8 मार्च को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार अपना बजट पेश करेगी। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ट्विटर हैंडल से विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। आपकी जानकारी के लिए 7 मार्च 2022 से राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी। वहीं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के द्वारा बजट पेश किया जाएगा। 19 दिनों तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 13 बैठक होगी जिसमें बजट से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का ये ट्वीट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए 8 मार्च को पेश होने वाले मध्यप्रदेश के बजट को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है.. विधानसभा में पेश होगा बजट जनता के अक्षांशों के अनुरूप प्रदेश के हर वर्ग हर क्षेत्र का रखा जाएगा ध्यान सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान उम्मीदों भरा रहेगा बजट।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के इस बजट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं की नौकरियों से लेकर किसानों तक हर वर्ग को लेकर कई तरह की घोषणा कर सकते हैं। बहरहाल अब देखना यह होगा कि आगामी समय में पेश होने वाला बजट लोगों की आशाओं पर कितना खरा उतरता है।

google news