मानसून में मध्यप्रदेश की यह 5 जगह हो जाती है और भी खूबसूरत, परिवार के साथ जरूर जाए

भीषण गर्मी के बाद अब बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। प्रदेशभर में कई जगह मानसून की पहली बारिश जमकर बरस रही है। इसके साथ ही कई जगह और पिकनिक स्पॉट पर नए नए पौधे उगने लगे हैं। रिमझिम बारिश में बालकनी में पकौड़े खाना, नए पौधों को रोपना और छत पर बारिश में भीगना लोगों को काफी पसंद आता है। इसके साथ ही लोग अपने परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव पर खूबसूरत वादियों का आनंद लेने के लिए निकलते हैं। अगर आप भी इन खूबसूरत वादियों का आनंद लेने के लिए कहीं जाने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए मध्यप्रदेश के ऐसे पांच पर्यटन स्थल के बारे में बता रहे हैं, जहां बारिश के मौसम में यह नजारा और भी मनमोहक हो जाता है।

google news

झीलों के शहर में है ये पर्यटन स्थल

बारिश के मौसम में पर्यटन स्थल पर खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। इन की घटाओं का आनंद लेने के लिए लोग अपने परिवार के साथ पहुंचते हैं। ऐसे में राजधानी भोपाल को झीलों का शहर कहा जाता है। यहां की खूबसूरत घटाएं लोगों को बहुत ही पसंद आती है। ऐसे में इस शहर में कई तरह के पर्यटन स्थल मौजूद है जिसमें बड़ा तालाब, छोटा तालाब, भीमबेटका अभ्यारण, शहीद भवन और भारत भवन देखने को मिल जाएंगे। वहीं शहर से 28 किलोमीटर दूर भोजपुर मंदिर भी लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। जिसे देखने के लिए दूरदराज से लोग इस मौसम में पहुंचते हैं।

जबलपुर का भेड़ाघाट

इसके अलावा मध्यप्रदेश के संस्कारधानी जबलपुर में भी कई पर्यटन स्थल है। जिसमें भेड़ाघाट प्रदेश का सबसे मशहूर स्थल माना जाता है। यहां पर स्थित धुआंधार वॉटर फॉल्स किसी विदेशी जगह से कम नहीं दिखता है। यहां पर लोग बड़ी संख्या में वाटर फॉल्स का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। नर्मदा नदी का पानी झरने के रूप में ऊंचाई से नीचे गिरता है और उससे निकलने वाले धुंए मानो लोगों को आनंदित कर देते हैं। रात में चांद की रोशनी में संगमरमर की ऊंची ऊंची चट्टान भेड़ाघाट की खूबसूरती से चार चांद लगा देती है। यहां पर लोग बारिश के मौसम में अपने परिवार के साथ घूमने पहुंचते हैं। हालांकि अभी तो बारिश शुरू हुई है लेकिन आगामी समय में यह स्थल और भी खूबसूरत घटाओ से घनघोर नजर आएगा।

मांडू

अगर हम बात करें इंदौर शहर से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मशहूर मांडू पर्यटन स्थल की। यहां पर बारिश के मौसम में लोग झरने और हरियाली का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। मांडू से कुछ ही दूरी पहले एक स्थल पड़ता है, जहां पर काफी ऊंचाई से झरना नीचे गिरता है। इसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। वहीं यहां पर कई महल बने हुए हैं। जिसमें जहाज महल, रानी सती गेट साथ ही कई तरह की इमारत राजा महाराजाओं की देखने को मिल जाएगी। यहां पर लोग बड़ी संख्या में अपने परिवार के साथ पहुंचते हैं। अपने अद्भुत वास्तुकला के लिए मशहूर मांडू रिमझिम मौसम में हरियाली के बीच देखने लायक हो जाता है।

google news

पातालपानी

पातालपानी का नाम भला किसने नहीं सुना होगा। इंदौर शहर में आने वाला पातालपानी मध्य प्रदेश में मशहूर है। यहां पर बड़ी ऊंचाई से झरना नीचे गिरता है। इस झरने का आनंद लेने के लिए लोग दूर-दराज से पहुंचते हैं। पातालपानी में हर साल कई तरह के हादसे होते हैं। इसको रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद रहता है। बारिश के मौसम में यहां पर लोग परिवार के साथ हरियाली और बरसते झरने का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं।

पंचमढ़ी

अगर बात करें हम पंचमढ़ी की यह स्थल काफी शानदार है कि यहां सिंदरी में दिखने वाली प्रकृति के अनोखे दृश्य को देखने के लिए लोग पहुंचते हैं। ठंड के मौसम में भी लोग अपने परिवार के साथ यहां पर पहुंचते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में इस नजारे को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। राजधानी भोपाल से 200 किलोमीटर दूर यह हिल स्टेशन बारिश के मौसम में और भी खूबसूरत नजर आता है। सुहाने मौसम में पंचमढ़ी से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता है। इस दृश्य को आप चाह कर भी देखने जरूर जाएंगे।