भारतीय सेना के जवानों की बदली यूनिफॉर्म, सामने आई नई वर्दी की झलक, जानिए इसकी खासियत

भारतीय सेना के जवान ठंड हो ​या फिर बारिश हर मौसम में सीमा पर खड़े रहकर देशसेवा में लगे रहते है। भारत की तीनों सेना जल, थल, वायु अपने दुश्मनों को सबक सिखा रही है। भारतीय सेना ह​थियार से लेकर पूरी तरह से फिट है। वहीं अब भारतीय सेना के लिए एक नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म तैयार की है जो ना सिर्फ आरामदायक बल्कि ये मौसम के अनुकूल भी है।

google news

दरअसल भारतीय सेना की अब एक ताकत और बढ़ गई है। भारतीय सेना जो हथियारों के साथ तो मजबूत है ही अब एक ताकत और मिल गई है। भारतीय जवानों के एक नई वर्दी तैयार की है ये वर्दी मौसम के अनुकूल होने के साथ ही आरामदायक भी है। बता दें कि शनिवार को सेना दिवस परेड का आयोजन किया गया । इस जिसमें पैराशूट रेजिमेंट के कमांडो ने इस परेड में हिस्सा लिया। इस दौरान सभी कमांडो कॉम्बेट यूनिफॉर्म यानी लड़ाकू वर्दी पहने नजर आए।

कैबिनेट के विस्तार के बाद MP में सियासत तेज, जाने क्या है वजह!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सेना के जवानों के लिए समय-समय पर कई तरह के बदलाव किए जाते है। इस बार उनकी वर्दी बदली गई है। इस वर्दी में कई तरह की खासियत है जो होना भी चाहिए इस वर्दी को जैतूल और मिट्टी सहित अन्य रंगों के मिश्रण से बनाया गया है। यहां वर्दी सैनिकों के तैनाती के क्षेत्रों और जलवायु परिस्थितियों को देखते हुए इनकी वर्दी तैयार की गई है।

google news

MPPEB के उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, लंबे इंतेजार के बाद जारी किए परिणाम, देखें

जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की वर्दी को कई देशों की सेना की वर्दी को देखने के बाद कॉम्बेट यूनिफॉर्म का डिजाइन किया गया है। इतना ही नहीं ये वर्दी डिजिटल डिसरप्टिव पैटर्न कंप्यूटर की सहायता से बनाई गई है। इस यूनिफॉर्म को पेंट में इन भी करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये ड्रेस खुले बाजार में उपलब्ध नहीं होगी। इसको आॅफिसियल तरीके से ही उपलब्ध हो पायेगी।