छिंदवाड़ा के वीर सपूत भारत आतंकियों से लोहा लेते शहीद, जानिए कब होगा शहीद का अंतिम संस्कार

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का वीर जवान भारत यदुवंशी आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गए हैं। वीर जवान के शहीद होने की सूचना जैसे ही उनके गांव और परिजनों को लगी तो शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि जवान की पत्नी 4 माह की गर्भवती है। पहले से ही उनकी 4 और 2 साल की दो बेटियां हैं। शुक्रवार 17 जून को गृह गांव में शहीद जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

google news

दरअसल आतंकवादियों से लोहा लेते हुए देश के कई वीर जवान शहीद हुए हैं। इनमें से छिंदवाड़ा जिले के शंकरखेड़ा गांव के 28 साल के भारत यदुवंशी भी शहीद हो गए हैं। बता दें कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें छिंदवाड़ा का लाल शहीद हो गए हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने लिखा… मां भारती के वीर सपूत और मध्य प्रदेश की माटी फ़िलहाल छिंदवाड़ा जिले के जवान भारत यदुवंशी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए हैं ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

जानिए कब भर्ती हुए थे भारत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2017 में भारत और उर्मिला की शादी हुई थी। 20 दिन पहले ही छुट्टी मना कर वापस जम्मू कश्मीर लौटे थे। वहीं शहीद कविता ओमप्रकाश यदुवंशी 6 एकड़ जमीन के मालिक हैं। जमीन में खेती कर अपना परिवार चला रहे हैं। उनके बेटे की शहीद की खबर जैसे ही मिली मां सुशीला यदुवंशी की हालत बिगड़ गई है।

17 जून को होगा अंतिम संस्कार

शहीद जवान के भाई नारद यदुवंशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि भारत उनका छोटा भाई है और वहां पुलवामा में पदस्थ हैं। 2 दिन पहले ही उनकी परिवार से बात हुई। शुक्रवार 17 जून को शहीद का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान से किया जाएगा।

google news