शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम से गिरा, जानिए कितने अंक के साथ सेंसेक्स और निफ्टी कर रहा कारोबार

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार निराशाजनक स्थिति के साथ खुला है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का सेंसेक्स 360.95 अंक की गिरावट के साथ 57472.02 अंक के साथ खुला है तो वही निफ्टी 102.72 अंक की गिरावट के साथ 17163.8 अंक के स्तर पर कारोबार शुरू किया है। बीते सप्ताह में 2 दिनों तक शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला था लेकिन सप्ताह की शुरुआत में ही शेयर मार्केट धड़ाम से नीचे आकर गिर गया है।

google news

दरअसल सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई निफ़्टी दोनों में नरमी देखने को मिली है। खबर लिखते समय तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों निचले स्तर पर देखे गए है। सेंसेक्स 25.92 अंक की गिरावट के साथ 57807.05 के अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी 8.35 अंक गिरावट के साथ 1725909 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स और निफ्टी में इतनी अंक की गिरावट

इन दोनों में गिरावट की बात करें तो सेंसेक्स में 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं निफ्टी में 0.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज कर ली गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें शेयर बाजार पिछले सप्ताह 2 दिनों तक अच्छे उछाल के स्तर पर रहा, लेकिन सप्ताह के खत्म होने तक नरमी देखी गई।

सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई है। यह दोनों अब गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बहरहाल शेयर बाजार शाम 5:00 बजे तक बंद होगा। तब तक देखना यह होगा कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कितने अंक तक कारोबार करते हैं और कितने अंक पर बंद होते हैं। वहीं मंगलवार फिर शेयर बाजार किस तरह की स्थिति में रहेगा यहां फिलहाल देखने वाली बात होगी।

google news