यूट्यूबर स्टार KSI के साथ किस्मत ने खेला खेल, अचानक अकाउंट में रखें 21 करोड़ 50 हजार में हो गए तब्दील, ये है वजह

कहते हैं कि ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है, लेकिन जब लेता है तो फिर इसकी आहट सुनाई नहीं देती है। यह कहावत चरितार्थ हुई है जहां एक ऐसा ही मामला सामने आया है जब ब्रिटिश यूट्यूब और रैपर केएसआई का 20 करोड़ का नुकसान क्रिस्टो मार्केट क्रैश होने की वजह से हो गया है। दरअसल उन्होंने इस मार्केट में 20 करोड़ का निवेश किया था लेकिन अचानक से क्रिस्टो मार्केट क्रैश होने की वजह से उनके अकाउंट में महज सिर्फ 50 ​हजार रह गए हैं।

google news

24 घंटों में हो गया करोड़ों का नुकसान

दरअसल रैपर केएसआई ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए जाने के बाद वहां डिप्रेशन में चले गए थे, लेकिन जैसे तैसे उन्होंने खुद को संभाला। उन्होंने क्रिस्टो करेंसी लूना में निवेश किया था, लेकिन 24 घंटों में 97% गिरावट की वजह से थैरियम और बिटकॉइन जैसे कई क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट आ गई। जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा था।

अकाउंट में सिर्फ रह गए है 50 हजार

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा है कि वहां एक समय डिप्रेशन में चले गए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जैसे-तैसे खुद को संभाला और आज भी वहां जिंदा है। उन्हें पैसों से अधिक परिवार मित्र और रिश्ते का महत्व है। ऐसे में किस्तों से बहुत कुछ सीखा है उन्होंने कहा मैंने क्रिस्टो करेंसी लूना में 21 करोड़ रुपए का निवेश किया था लेकिन उसकी कीमत अब सिर्फ 50 हजार रह गई है।

बता दें कि बिटकॉइन की कीमत वर्तमान में जुलाई 2021 के बाद से निचले स्तर पर बनी हुई है। केएसआई के नाम से सोशल मीडिया पर पहचान रखने वाले ब्रिटिश यूट्यूब और रेफर ने 2009 में यूट्यूब से अपनी शुरुआत की थी। इस समय उनके 2 चैनल से जिसमें 36 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है। वहीं 8.6 मिलियन से अधिक बार देखा गया है ।वहां बतौर रैपर है और बहुत लोकप्रिय हो गए हैं ऐसे में यूट्यूब से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं।

google news