ये है IPL इतिहास की सबसे सफल जोड़ी, इस बार नहीं दिखेगी साथ, मैदान पर बनाए थे बड़े रिकॉर्ड

क्रिकेट का महाकुंभ उगाए जाने वाले सबसे बड़े T20 फॉर्मेट आईपीएल 15 का इस महीने 26 मार्च से शुभारंभ होने वाला है। बता दें कि सभी क्रिकेट प्रेमी इंडियन प्रीमियर लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर साल होने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमें दिखाई देती थी। लेकिन इस बार हुए ऑप्शन में 2 टीमों को और बढ़ा दिया गया है। अब 10 टीमों के बीच शानदार क्रिकेट देखने को मिलने वाला है। बता दें कि अब तक के आईपीएल इतिहास में बहुत से उभरते हुए खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल मैचों में अपनी पहचान बनाई है।

google news

लेकिन आज हम कुछ ऐसी जोड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जिन्होंने एक साथ मैदान पर उतरकर सामने वाली टीम के छक्के छुड़ा दिए, लेकिन यह खिलाड़ी इस बार साथ में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं। बहुत से खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो विरोधी बन चुके हैं।अब अलग-अलग टीम में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।

विराट कोहली-एबी डिविलियर्स

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते हैं। बता दें कि उनके साथ ही है मिस्टर 360 कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स भी मैदान पर खेलते हुए दिखाई दे देते लेकिन इस बार दोनों की जोड़ी क्रिकेट प्रेमियों को देखने को नहीं मिलने वाली है। दोनों खिलाड़ियों ने साथ में मैदान पर कई बड़ी पारियां खेली है। लेकिन इस बार यह एक साथ में नहीं खेलते हुए दिखाई देंगे।

धोनी-सुरेश रैना

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी जो कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं। वहीं उनके साथ मैदान पर उनके सबसे घनिष्ठ और भरोसेमंद खिलाड़ी कहे जाने वाले सुरेश रैना भी उनके साथ बहुत ही बड़ी पारियां खेल चुके हैं। लेकिन इस बार होने वाले आईपीएल मैचों में सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी की जोड़ी साथ में खेलती हो नजर नहीं आने वाली है। क्योंकि सुरेश रैना को इस बार किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है।

google news

डेविड वॉर्नर-राशिद खान

वर्ल्ड के बेस्ट स्पिनर कहे जाने वाले राशिद खान जो कि अफगानिस्तान के खिलाड़ी हैं आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे रहे थे इतना ही नहीं उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर जो कि अपनी शानदार मीटिंग के लिए पहचाने जाते हैं। दोनों ने तकरीबन 5 सालों तक टीम का सपोर्ट किया लेकिन इस बार दोनों अलग-अलग टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे दोनों की जोड़ी इस बार नहीं दिखाई देंगी।

हार्दिक पांड्या-कुणाल पांड्या

पांड्या ब्रदर इंटरनेशनल मैचों में भी साथ में नजर आ चुके हैं इतना ही नहीं वे दोनों मुंबई इंडियंस की तरफ से एक साथ आईपीएल मैचों में भी खेलते आए हैं लेकिन इस बार दोनों की जोड़ी अलग हो चुकी है दोनों आमने-सामने टकराने वाले बता दे कि दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने दोहरे प्रदर्शन से टीम को काफी मजबूत बनाए रखा इतने ही नहीं कई मौके पर दोनों ने अपनी टीम के लिए काफी शानदार पारियां भी खेली है। लेकिन इस बार दोनों अलग अलग दिखाई देने वाले हैं।

बहरहाल 26 मार्च से आईपीएल का 15वां सीजन शुरू हो रहा है, लेकिन इसके फैंस को अभी से ही बेसब्री से इंतेजार है। अब देखना यह होगा कि इस बार कौन सी टीम अच्छा प्रदर्शन कर ट्रॉफी का हकदार बनती है।