मध्यप्रदेश के इंदौर-भोपाल में बनेगा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, पीपीपी मोड पर बनाए जायेंगे पार्क, मिलेगी ये सुविधाएं

मध्य प्रदेश को एक और जहां 2300 करोड रुपए की पांच सड़क परियोजनाओं का तोहफा मिला है। वहीं दूसरी ओर अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि इंदौर में पाक बनाने के लिए फीजिबिलिटी सर्विस काम पूरा कर लिया है, जबकि राजधानी भोपाल में इसका काम लगातार जारी है। बता दें कि मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाए जाने का काम सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय केंद्र सरकार के जरिए किया जा रहा है।

google news

इंदौर-भोपाल में बन रहा मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और राजधानी भोपाल में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाए जा रहे हैं। यह पार्क पीपीपी मोड पर बनाए जाएंगे। इसका नोडल एजेंसी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को बनाया गया। बता दें कि मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लिए भूखंड राज्य सरकार उपलब्ध करवाई की। जबकि इसमें तमाम तरह की सुविधाएं देने का कराने और विकास कार्य कराने का काम केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है प्रारंभिक तौर पर यह पार्क इंदौर जिले में इंदौर पीथमपुर और धार जिले के बीच में बनाया जा रहा है ।इसका एरिया 156 हेक्टेयर का होगा। बाद में 500-1000 तक का इसका विस्तार किया जाएगा ।वहीं राजधानी भोपाल में मंडीदीप के पास यह बनाया जा रहा है।

मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क में मिलेगी सुविधा

राजधानी भोपाल में बनाए जा रहा है ।मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क करीब 100 हेक्टेयर भूखंड की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि भोपाल में प्रारंभिक तौर पर मिनी मल्टी लॉजिस्टिक पार्क होगा यहां से कच्चे माल का पर्यावरण इंदौर पीतमपुर की तुलना में किया जा रहा है इस पार्क में लोगों को कई तरह की सुविधा मिलेगी। भारत में केंद्र सरकार के जरिए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय हवाई सुविधा क्षेत्र रेल राष्ट्रीय राजमार्गों को कनेक्टिविटी दी जाएगी। इसके अलावा 1000 से अधिक तक एक वाहन खड़े करने के लिए रैंप बनाए जाएंगे। वहीं कोल्ड स्टोरेज, गोदाम भारी सामान उठाने वाली क्रेन, काल सेंटर, तकनीकी कर्मचारी बिजली के अलग से हाई पावर लाइन हाई स्पीड, नेट कनेक्टिविटी, होटल, हॉस्पिटल, छोटे-बड़े उद्योग ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन की जा रही है।

नेशनल हाइवे से जुड़ेंगे यह पार्क

इन पार्कों को दो या दो से अधिक नेशनल हाईवे और कई राज्य मार्गों को जोड़ा जाना है। पार्क के पहुंच मार्ग में कभी भी किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं होती है। उसकी जिम्मेदारी शिवराज सरकार के पास होगी। वहीं अलग से रेल लाइन बिछाई जाएगी। जिससे दूसरे राज्यों से कच्चा माल परिवहन करने में अधिक समय नहीं लगेगा। उसके अलावा अलग से लाइन पहुंचाई जाएगी या बिजली कटौती से समस्या भी उत्पन्न नहीं होगी। इसके अलावा इन कंपनियों द्वारा पार्क में कारोबारी कौन सा माल परिवहन भंडारण करने सहित कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है।

google news

लॉजिस्टिक पार्क बनने से होगा ये फायदा

मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनने के बाद मध्यप्रदेश में व्यापार की संभावना और रोजगार भी बढ़ जाएगा। मध्यप्रदेश देश के मध्य में हैं। इसके चलते यहां से माल भंडारण करना परिवहन करना चाहने वालों के लिए आसान हो जाएगा। वहीं प्रदेश के कार्यवाही को कच्चा माल सस्ते और आसान तरीके से उपलब्ध हो जाएगा। कारोबारी को कम लागत में उस राज्य तक माल पहुंचाने में काफी आसानी रहेगी।