मध्यप्रदेश: मन्नत पूरी होने पर हाथी के निचे से निकल रहा था युवक, बिच में ही फंसा तो अटकी सांसें

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले में नर्मदा नदी के किनारे अमरकंटक मंदिर बना हुआ है जिसे नर्मदा नदी का उद्गम स्थल भी कहा जाता है। नर्मदा नदी का उद्गम स्थल होने के कारण यहां कई मंदिर बने हुए हैं जिनमें श्रद्धालु आकर मन्नत मांगते हैं। ऐसा कहा जाता है कि लोगों की मन्नत पूरी होने के बाद उसे पूरा करना ही होता है।

google news
madhyapradesh Viral Video from narmada river

अमरकंटक मंदिर में एक हाथी की मूर्ति बनी हुई है कहा जाता है कि जब भी किसी की मन्नत पूरी होती है तो उसे इस हाथी की मूर्ति के नीचे से निकलना होता है। कई बार ऐसा हुआ है कि लोग इस हाथी की मूर्ति के नीचे फंस गए और न बाहर निकल पाए। ऐसा ही पिछले दिनों एक युवक के साथ भी हुआ जब वह अपनी मन्नत पूरी होने के बाद हाथी के नीचे से निकल रहा था।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कोई युवक हाथी के नीचे फंसा हुआ है। दरअसल इस युवक ने भी मन्नत मांगी थी और मन्नत पूरी होने के बाद हाथी के नीचे से निकल रहा था। युवक इस हाथी के नीचे से निकलने के लिए जैसे ही घुसा तब वह कमर के हिस्से तक तो निकल गया लेकिन बस यही आकर वह फस गया। आप देख सकते हैं कि किस तरह युवक बाहर निकलने के लिए छटपटा रहा है।

Piyush Talesara

I am a Digital Marketer Graduate in B.Com. I am specializing in running advertisements and writing articles. I am working for two years as a Journalist at the daily madhya pradesh.

Piyush Talesara has 55 posts and counting. See all posts by Piyush Talesara

Piyush Talesara