आ गया 45 लाख रुपये का तकिया, जड़े हैं हीरे-जवाहरात खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश

आप घर में तकिए का इस्तेमाल करते हैं। अगर इसे खरीदने जाते हैं तो महज 200 से 400 रुपये में मिल जाता है। तकिए के बिना हमें रात में नींद नहीं आ पाती है। अगर तकिए को लगा लिया जाए तो काफी आराम मिलता है, लेकिन अभी तक आपने तकिए की कीमत महज 400 रुपये तक देखी होगी, लेकिन अब हम आपको दुनिया के सबसे महंगे तकिए के बारे में बताने जा रहे हैं। इसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। एक वक्त आपका जवाब होगा 10 से 15 हजार रुपये कीमत होगी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस तकिए की कीमत 45 लाख रुपए है। आखिर इस तकिया में क्या खास है आइए जानते हैं।

google news

15 साल में तैयार हुआ ये खास तकिया

वैसे आमतौर पर जब भी हम तकिया खरीदने जाते हैं तो 200 रुपये से 400 रुपये में मिल जाता है, लेकिन जिस तकिए के बारे में हम बताने जा रहे हैं वहां बहुत ही खास हैं। इसे नीदरलैंड के फिजियोथैरेपिस्ट ‘थिज्स वैंडर हिल्स्ट’ने इसे डिजाइन किया है। इसे बनाने में करीब 15 साल लगे है। इसकी वजह से इस तकिए की कीमत भी बहुत अधिक है और कई खासियत इस तकिए के अंदर है।

जानिए ​तकिए की खासियत

अगर हम इस तकिए को खरीदते हैं तो यह बहुत ही खास तरीके से बनाया गया है। इस तकिए को मिस्त्र के कपास और शहतूत रेशम से बनाया गया है। इसमें नॉन टॉपिक्स टच मेमोरी फोन भरा है। यहां आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के अनुसार कीमत 45 लाख रुपए है। इस तकिए को लग्जरी फील देने के लिए नीलम हीरे और 24 कैरेट गोल्ड से सजाया गया है। वहीं इसे बनाने वाले थिज्स का कहना है कि इसका उपयोग करने से अच्छी नींद आने के साथ ही कई बीमारियों से दूर करता है। वहीं इस तकिए में चार हीरे और एक नीलम लगाया गया है।

जाने किस तरह से बनता है तकिया

इस तकिए को इंटरनेशनल ब्रांड के बॉक्स में रखा गया है। हर खरीददार के लिए तकिए का खास वर्जन दिया जाएगा। वहीं इस तकिए में 3डी का उपयोग किया गया है ।जिसके लिए किसी भी ग्राहक के लिए बनाने के लिए उनके कंधे, सिर और गर्दन का माप लिया जाता है। इसके बाद रोबोटिक मशीन से 10 मेमोरी फोन में भरा जाता है, ताकि ग्राहक के शरीर के ऊपर वाले भाग का नाम और सोने की पोजीशन देखी जाती है। कंपनी ने कहा कि तकिया शानदार तरीके से सपोर्ट करता है।

google news