बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली के महाकाल दर्शन पर गरमाई सियासत, पीसी शर्मा ने सवाल उठाते हुए की ये मांग

बॉलीवुड की अभिनेत्री सारा अली खान और विकी कौशल की इन दिनों इंदौर में लुका छुपी—2 की शूटिंग जारी है। शूटिंग से वक्त निकालकर सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ उज्जैन महाकाल और इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर दर्शन करने पहुंची। इनके दर्शन करने के बाद मध्यप्रदेश में सियासत गरमा गई है। महाकाल मंदिर के प्रोटोकॉल उल्लघंन के बाद बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया के बाद अब कांग्रेस ने भी इस पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए।

google news

बता दें कि सारा अली खान और उनकी मां के महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद अब मध्य प्रदेश की सियासत उबल गई है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान इनके दर्शन करने पर सवाल खड़े किए है। इस मामले में पीसी शर्मा का कहना है कि महाकाल अधिनियम के नियमों के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाए। इतना ही नहीं पीसी शर्मा ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया है।

पीसी शर्मा का कहना है कि बीजेपी के नेता महाकाल मंदिर में गर्भ ग्रह में दर्शन कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जब प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना के लिए महाकाल मंदिर पहुंचे तो उन्हें अनुमति नहीं दी गई। कमलनाथ के दर्शन के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी लेकिन उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए अनुमति को निरस्त कर दिया।

अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

सारा अली खान के द्वारा महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में दर्शन करने वाले मामले को कांग्रेस ने अब मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस ने इस पर सवाल खड़े करते हुए गर्भ ग्रह में दर्शन करने की अनुमति देने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

google news

अमृता सिंह और सारा ने किया दर्शन

आपको बता दें कि बीते दिनों सहारा अली खान और उनकी मां मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थल महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल के गर्भ गृह में पूजा अर्चना कर करीब 1 घंटे तक ओम नम: शिवाय का जाप किया। इनके दर्शन करने को लेकर पीसी शर्मा और बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने आपत्ति ली है और मुख्यमंत्री से मामले में शिकायत करते हुए महाकाल के दर्शन को लेकर आपत्ति जताई है।