मध्यप्रदेश में कोयले की कमी से मंडराया बिजली का संकट, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख की ये मांग

देश ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश में अब कोयले की वजह से बिजली संकट मंडराने लगा है। इस बीच अब शनिवार को कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाने की मांग इस पत्र के द्वारा की है। गोविंद सिंह का कहना है कि प्रदेश के हालत खराब हो गए हैं। प्रदेश में बिजली का संकट गहराता जा रहा है। कोयले की कमी एवं कुप्रबंधन के चलते प्रदेश के ताप विद्युत गृह बंद होने के कगार पर है।

google news

गोविंद सिंह ने पत्र में लिखी ये बात

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा की पूरे मध्यप्रदेश में बिजली कटौती हो रही है। इसके साथ ही लोगों से बिजली के अनाप-शनाप बिल लिए जा रहे हैं। लोगों के काम धंधे पहले ही प्रभावित हो चुके हैं और बिजली कटौती की वजह से उद्योग धंधे बंद होने की कगार पर है। प्रदेश में बिजली संकट से हहाकार मचा हुआ है। ऐसे में विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाकर बिजली की समस्या की स्थिति पर चर्चा कर विशेष समाधान पक्ष और विपक्ष मिलकर निकाले जिससे लोगों की समस्या खत्म हो सके।

इन बिजली प्लांटों में बिजली की कमी

गोविंद सिंह ने पत्र में लिखा संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट, सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट और श्री सिंगाजी थर्मल प्लांट की बिजली उत्पादन की क्षमता कोयले की कमी एक कुप्रबंधन के कारण आधी रह गई है। जिससे प्रदेश में विद्युत संकट मंडराता जा रहा है। कोयले की कमी एवं कुप्रबंधन के चलते प्रदेश के ताप विद्युत गृह बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं। पावर जेनरेशन कंपनी के 4 पावर प्लांटों में से 3 पावर प्लांट गंभीर स्थिति में पहुंच चुके हैं ऐसे में अब सरकार को विशेष कदम उठाने की आवश्यकता है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोयला संकट पहले ही मंडराया हुआ है इसकी वजह से रेलवे को निर्देश दिए गए हैं कि कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के लिए ट्रेनों को रद्द कर कोयले धोने में लगाया जाए। इसी तरह एक तरफ सभी ट्रेनों को रद्द कर कोयले की धुलाई में लगा दिया गया है। वहीं बिजली संकट भी लगातार मंडराता जा रहा है। ऐसे में अब कांग्रेस के नए नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दो दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि इनके पत्र के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किस तरह का निर्णय लेते हैं।

google news