मध्यप्रदेश की इन 50 हजार बेटियों ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, भावुक हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहीं ये बात

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा बेटियों के लिए कई तरह की योजना चलाकर उन्हें लाभ देने की कोशिश में लगी है। इसी बीच अब मध्य प्रदेश की 50,000 से अधिक बेटियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना के लिए धन्यवाद देने के साथ ही शिक्षा की राह आसान बनाने के लिए आभार जताया है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेशभर में लाडली लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है जिससे उन्हें काफी लाभ मिल रहा है ।वहीं छपरा गांव की राशमीन देश सेवा के लिए सेना में जाना चाहती है। कटनी के साक्षी को नर्स बनना है इसी तरह कोहका स्लीमनाबाद के प्रियांशी भी फौज में शामिल होना चाहती है।

google news

इन बेटियों ने लिखा सीएम को पत्र

मध्य प्रदेश के कटनी जिले की मडई पंचायत की रहने वाली बेटी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं 11वीं की क्लास की छात्रा हूं, मुझे लाडली लक्ष्मी योजना की तरफ से स्कॉलरशिप मिली है। मुख्यमंत्री ने इस योजना को लागू कर अच्छा काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस खत में लिखा कि बेटियां किसी के लिए बोझ नहीं है और अब वहां शिक्षक बनना चाहती है। उम्मीद है कि मामा शिवराज मेरी मदद करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे गणित पढ़ना पसंद है। हम दो बहने हैं और दोनों को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल रहा है। मैं चाहती हूं मामा शिवराज आगे भी मुख्यमंत्री बने रहे और इसी तरह योजना का लाभ देते रहे।

इसके साथ ही छपरा गांव की रहने वाली शिवानी के साथ ही स्लीमानाबाद की रहने वाली आयुषी साहू ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर लाड़ली लक्ष्मी योजना की तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वहां पर लिखकर पुलिस में जाना चाहती है उन्हें गणित पढ़ना अच्छा लगता है। इसी तरह एक और बच्ची ने सेना में जाने की बात कही है। इसके साथ ही शिवानी ने टीचर बनने की बात कही है ।इसके साथ ही मुख्यमंत्री को बेटियों की कॉलेज की फीस बनने की घोषणा के लिए धन्यवाद भी दिया है।

सीएम ने दिया यह जवाब

शिवराज सिंह चौहान भी इन बेटियों के पत्र को पढ़कर भावुक हो गए और उन्होंने ट्वीट कर लिखा बेटियों मेरे रहते हुए तुम्हारी पढ़ाई की राह में कोई भी वादा नहीं उत्पन्न होगी। तुम पढ़ो और आगे बढ़ो मेरी शुभकामनाएं आशीर्वाद हमेशा साथ है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों से खूब पढ़ने और मेहनत करने की बात भी कही है।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की गई है ।जिसका लाभ प्रदेश की बेटियों को मिल रहा है ।वहीं इस योजना के तहत आईआईटी आईआईएम मेडिकल समेत संस्थान की बेटियों किसी सरकार की तरफ से भरी जा रही है। वहीं 12वीं पास होने के बाद कॉलेज में एडमिशन लेने पर भी बेटियों को 25000 की आर्थिक मदद दी जा रही है।