मध्यप्रदेश में कोयले का संकट, जानिए कितने दिन का बचा है स्टॉक, मंडराया Black Out का खतरा, जानिए इन राज्यों के हाल

झारखंड, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान समेत कई राज्यों में कोयला संकट मंडराने लगा है। इसकी वजह से अब कई क्षेत्रों में बिजली की समस्या उत्पन्न होने लगी है। कोयले की कमी होने की वजह से और भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है तो कई विशेष ट्रेनें इस काम में लगाई है। जिससे कोयले को लेकर आपूर्ति को बेहतर किया जा सके। वहीं देश में कोयला आधारित बिजली प्लांट के लिए 26 दिनों के कोयले के स्टाक का मानक ए कर दिया गया है, लेकिन 81 बिजली पावर प्लांट ऐसे हैं जहां पर महज 5 दिनों का ही कोयला बचा हुआ है ऐसे में आगामी समय में बिजली की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

google news

मध्यप्रदेश के साथ इन राज्यों में बचा इतना कोयला

कोयले की कमी से कई राज्य जूझ रहे हैं इसमें मध्यप्रदेश भी अछूता नहीं रहा है। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर कोयला 25% तक का भंडारण बचा हुआ है। इसके साथ ही कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब भी शामिल है। कई राज्यों में कोयले का स्टॉक 10% या उससे कम है। इन राज्यों में सबसे खतरनाक हालत पश्चिम बंगाल के है, जहां मानकों के मुकाबले महज 5% तक कोयले का स्टॉक बचा है। वहीं आंध्र प्रदेश, झारखंड, तमिलनाडु में 7 परसेंट और 10 पर्सेंट तक की कोयला बचा हुआ है।

चार गुना बढ़ गई कोयले की कीमत

सरकार की तरफ से कोयले की कमी को देखते हुए कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। देश बिजली बनाने के लिए करीब 1/3 कोयले का आयात करता है। वहीं लगातार कोयले की कीमत भी बढ़ती जा रही है। बीते साल के मुकाबले इस साल कोयले की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 गुना तक बढ़ गई है जिसका दबाव अब बिजली कंपनियों पर बढ़ रहा है। हाल ही में देखें तो संयंत्रों में आयात का स्टाफ मानकों का महज 30% तक ही रह गया है। ऐसे में लगातार इन राज्यों में कोयले का संकट मंडराता जा रहा है।

बढ़ते दामों ने बढ़ाया कोयले का संकट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोयले की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। इस समय कोयला 320 डॉलर प्रति टन के आसपास दिख रहा है। 2021 में कोयला $90 प्रति टन से भी कम था। वहीं प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से बिजली बनाने में कोयले की मांग पर असर देखा गया है। वहीं यूक्रेन और रूस के युद्ध के बाद पहले हफ्ते में कोयला $400 प्रति टन की कीमत को पार गया था ।दिसंबर 2021 में कोयले की कीमत 150 डालर प्रति टन पर पहुंच गई थी लगातार कोयले के दाम बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से कई राज्यों में कोयले का संकट खड़ा हो चुका है।

google news