इंदौर में स्थित कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जन्मा तीन रंग का बाघ, दुनिया में अपनी तरह का इकलौता, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्थित कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में रविवार को तीन नन्हे शावकों की दहाड़ सुनाई दी है ।दरअसल सफेद बाघिन रागिनी ने तीन नन्हे सेवकों को जन्म दिया है। इन शावकों के अलग-अलग रंग है जिसमें एक पीला, काला और सफेद हैं। इसको लेकर चिड़ियाघर प्रबंधन ने कहा कि ऐसे रंग संयोजन का भाग दुनिया में कहीं भी नहीं है। अभी नन्हे सालों को को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं।

google news

अलग-अलग रंग के 3 शावकों को दिया जन्म

चिड़ियाघर में छुट्टियों के दिनों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ऐसे में रविवार को सफेद बाघिन रागिनी ने तीन शावकों को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि काले बाग विक्की के साथ बाड़े में रागिनी को रखा गया ।रागिनी 9 साल जबकि विक्की 6 साल का है ।दोनों को उड़ीसा के नंदनकानन से लेकर आए थे। बाघिन लंबे समय से गर्भवती लग रही थी। कई बार उसे अलग बारे में भी रखा गया, लेकिन बच्चों का जन्म ना होने से चिड़ियाघर प्रबंधन को लग रहा था कि यह फाल्स प्रेगनेंसी है। ऐसे में इसे सामान्य बाड़े में ही रखा गया था जबकि अब बागी ने तीन शावकों को जन्म दे दिया है ।रविवार को अवकाश होने की वजह से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। दोपहर को जब दर्शक भाग इनको देख रहे थे तभी उसने तीनों शावकों को जन्म दिया है।

चिड़ियाघर में बड़ी संख्या में पहुंचें दर्शक

बता दें कि रविवार को जब दर्शक बड़ी संख्या में चिड़ियाघर पहुंचे तो उन्हीं की आंखों के सामने बागी ने तीन शावकों को जन्म दिया है। इन सालों को का एक रंग नहीं बल्कि तीनों का रंग अलग अलग है। जिसमें सफेद, काला और पीला शामिल है। चिड़ियाघर प्रबंधन ने यह दावा किया है कि दुनिया में कहीं भी तीन रंग वाला बाघ नहीं है। इसके अलावा एक शावक ऊपर से पूरा काला और नीचे से सफेद नजर आ रहा है, जबकि तीसरा काला ज्यादा है और कुछ हिस्सा पीला भी जो थोड़ा बड़ा होने के पर रंग संयोजन ज्यादा स्पष्ट होगा।

चिड़ियाघर में हो गए कुल 15 बाघ

वहीं जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सफेद बाघिन रागिनी के द्वारा जन्म दिए गए तीनों स्वागत स्वस्थ हैं। बाघ इन बच्चों को दूध पिला रही है। लगातार इन शावकों का ध्यान रखा जा रहा है। इंदौर के लिए बड़ी उपलब्धि है कि तीन रंगों वाले शावक को बाघीन ने जन्म लिया है। पहले कहीं भी ऐसे सवाल नहीं देखे गए हैं बाघिन के भोजन में जरूरी विटामिन की मात्रा बढ़ाई जा रही है। दिन में बाघिन को देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। वहीं इंदौर में कुल 15 बाघ हो गए हैं। जिनमें 7 बाघीन है।

google news