बेहद कम कीमत में LG का 1.5 टन वाला स्मार्ट AC, गर्मी से तुरंत मिलेगी निजात

इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में लोगों के बुरे हाल है। गर्मी की वजह से घर में बिना कूलर पंखे के रहा नहीं जा रहा है। ऐसे में बाजार में कई एसी उपलब्ध है, लेकिन अधिक कीमत होने की वजह से इसे हर कोई खरीद नहीं पाता है। अगर आप भी एसी खरीदने का मन बना रहे हैं तो बाजार में एक शानदार एसी आया है। जिसकी कीमत काफी कम है और यह गर्मी से दिलाने में भी काफी मददगार साबित होगी इसके लिए डिटेल में कुछ नीचे जानकारी दी गई है जिसे चेक कर सकते हैं

google news

गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है ऐसे में घर में अगर ऐसी कूलर या पंखा नहीं चलाया गया तो गर्मी से बुरा हाल हो जाता है लेकिन गर्मी इतनी भीषण है इस समय कूलर पंखे भी काम नहीं कर पा रहे हैं इसलिए कई बार लोगों को ऐसी खरीदना मजबूरी हो जाती है लेकिन बजट नहीं होने की वजह से काफी परेशान भी होते हैं ऐसे लोगों के लिए अब बाजार में गर्मी से राहत दिलाने के लिए कम कीमत वाला एसी आया है जिसे कोई भी कर सकता है।

बाजार में आया एलजी का ये एसी

बाजार में एलजी कंपनी अपना एक एसी लेकर आई है जो कि काफी कारगर साबित होगी। यह एलजी 4 स्टार वाला एलजी डुएल इनवर्टर एसी 39 हजार 900 रुपये में बाजार में मिल रहा है, लेकिन अगर इसकी ओरिजिनल प्राइस की बात करें तो 75 हजार 990 रुपये है। इस एसी में काफी फीचर्स दिए गए हैं इसमें वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर के साथ फ्लेम गेम डिटेक्शन इजी क्लीनर पलटा कूपन कंडेनसर और सिर्फ एक जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।

जानिए इस एसी की कीमत और फीचर्स

इसके अलावा बाजार में और भी ऐसी उपलब्ध है। इनमें प्लेन गेम डिटेक्शन इजी क्लीनर फिल्टर कूपन कंडेंसर और सिक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 46 हजार 490 रुपये है, जबकि ओरिजिनल कीमत की बात करें तो 67 हजार 790 रुपये होती है। यह वेरिएबल स्पीड के साथ इसमें energy-saving पर इसका फाइव स्टार रेटिंग दी गई है। यहां ऑल इन वन पावर कनवर्टर के साथ मिलता है जो कॉलिंग बेस को बदलने में भी मदद करेगा। इस एसी की स्पीड भी बहुत ज्यादा होती है जिससे गर्मी किसी भी तरह से महसूस नहीं होती है।

google news

बाजार में यह ऐसी उपलब्ध है लेकिन इसे आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। यह एसी काफी कम लो बजट में मिल रहा है। आजकल ऐसे पंखे और कूलर भी आ रहे हैं जो एसी जैसा काम करते हैं। अगर यह से आपके बजट में ना हो और आप कुछ फ्रेंड के कूलर और पंखों को भी अपने ऑप्शन में रख सकते हैं, लेकिन यह ऐसी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।